23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेटी की शादी का न्योता देने जा रहे पिता की सड़क हादसे में मौत

पश्चिम मेदिनीपुर जिले के खड़गपुर में एक दुखद सड़क हादसे में बेटी की शादी का निमंत्रण कार्ड देने जा रहे एक पिता की मौत हो गयी.

खड़गपुर. पश्चिम मेदिनीपुर जिले के खड़गपुर में एक दुखद सड़क हादसे में बेटी की शादी का निमंत्रण कार्ड देने जा रहे एक पिता की मौत हो गयी. यह घटना पिंगला थाना क्षेत्र के मुंडुमारी-कृष्णप्रिया मुख्य सड़क पर हुई. मृतक की पहचान गोविंद जाना (45) के रूप में हुई है, जो कुसुमदा गांव के निवासी थे. बताया जा रहा है कि उनकी बेटी की शादी कुछ ही दिनों में होने वाली थी. गोविंद अपनी बेटी की शादी के निमंत्रण कार्ड अपने रिश्तेदारों और परिचितों को देने के लिए मोटरसाइकिल से जा रहे थे. इसी दौरान, ईंटों से लदे दो मोटर वैन एक-दूसरे को ओवरटेक करने की कोशिश में थे और उन्होंने गोविंद की मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि गोविंद छिटककर जमीन पर गिर पड़े और उनके सिर में गंभीर चोट आयी. उन्हें तुरंत बेहोशी की हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी, जिसने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस दुखद घटना के बाद मृतक के परिजनों और पूरे इलाके में शोक का माहौल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel