कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के पाथरप्रतिमा इलाके में गुरुवार को एक पोल्ट्री फॉर्म में भयावह आग लगने से हड़कंप मच गया. आग इतनी तेज थी कि दमकल के मौके पर पहुंचने से पहले ही पूरा फॉर्म जलकर खाक हो गया. प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने की वजह माना जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, यह घटना भाजना बेनेपाड़ा के मंदिरतला इलाके की है. यहां खुले मैदान के बीचोंबीच शशिधर मंडल का एक पोल्ट्री फार्म था, जहां बड़ी संख्या में मुर्गियां पाली जाती थीं. सौभाग्य से, घटना के समय अधिकांश मुर्गियों की खेप पहले ही बाहर भेज दी गयी थी, इसलिए नुकसान कुछ हद तक कम हुआ. स्थानीय लोगों के अनुसार, फार्म से अचानक धुआं उठता देखा गया और कुछ ही मिनटों में आग ने भयानक रूप ले लिया. आग इतनी तेजी से फैली कि करीब पांच कट्ठे जमीन पर फैला पूरा फार्म जलकर राख हो गया. खबर मिलते ही ढोलाहाट थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. स्थानीय लोगों ने बाल्टी और पाइप से पानी डाल कर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे.
सूचना मिलते ही दमकल विभाग का इंजन भी मौके पर लाया गया. हालांकि, दमकल का इंजन लाने से पहले ही फॉर्म की हर चीज जल चुकी थी. फाॅर्म के मालिक मंडल ने बताया कि आग में कई लाख रुपये का नुकसान हुआ है. उनका कहना है कि फॉर्म में चारा, लकड़ी और प्लास्टिक सामग्री जैसी दाह्य वस्तुएं रखी थीं, जिससे आग तेजी से फैल गयी. वहीं, पास में सूखी घास का ढेर भी था, जिससे आग ने और भी विकराल रूप ले लिया. पुलिस व दमकल विभाग की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल आग लगने की मुख्य वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है, लेकिन अन्य संभावनाओं की भी जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

