बदमाशों ने क्रेडिट कार्ड से 3.20 लाख रुपये निकाले, नकद 21 हजार और जेवर भी छीने
कोलकाता. डेटिंग साइट पर हुई दोस्ती बड़ाबाजार के एक व्यवसायी को महंगी पड़ गयी. शोभाराम बैशाख स्ट्रीट के निवासी विवेक बुधिया ने आरोप लगाया है कि उन्हें न्यू मार्केट के एक होटल में बुलाकर लूटपाट की गयी. पीड़ित के मुताबिक, 20 अगस्त को उनकी पहचान डेटिंग ऐप पर एक युवक से हुई थी. बातचीत के बाद मिलने का कार्यक्रम बना. युवक ने बताया था कि वह वीजा संबंधी काम से दिल्ली में है और 21 अगस्त को कोलकाता लौटने पर मुलाकात करेगा. उसी रात उसने विवेक को न्यू मार्केट स्थित एक होटल में बुलाया. विवेक ने शिकायत में कहा है कि होटल के कमरे में पहुंचने पर वहां पहले से मौजूद युवक के दो साथी भी आ गये. उन्होंने मिलकर मारपीट कर उसके पास मौजूद छह क्रेडिट कार्ड छीन लिये और पिन नंबर जानने के बाद उनका दुरुपयोग किया. आरोपियों ने इन कार्ड से तीन आइफोन खरीदे, एटीएम से 3.20 लाख नकद निकाले और मौके पर मौजूद 21 हजार रुपये, सोने की चेन व अंगूठी भी लूट ली. पीड़ित का कहना है कि आरोपियों ने उनके कार्ड से महंगा जूता भी खरीदा और धमकी देकर कमरे से बाहर निकाल दिया. इसके बाद उन्होंने न्यू मार्केट थाने में शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

