कोलकाता. बड़ाबाजार के एक व्यवसायी से व्यवसाय शुरू करने के नाम पर एक शातिर ठग ने 51.62 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर ली. मामला जोड़ासांको थाना क्षेत्र का है. पीड़ित व्यवसायी ने थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी है. शिकायत के अनुसार, बांग्लादेश निवासी मोहम्मद हफीज सरदार नामक व्यक्ति ने खुद को चीनी सप्लाई करने वाली कंपनी का मालिक बताते हुए व्यवसायी से संपर्क किया. आरोपी ने भारी मुनाफे का लालच देते हुए कंपनी के साथ कारोबार करने का प्रस्ताव रखा. आरोपी की बातों में आकर पीड़ित व्यवसायी ने चीनी का ऑर्डर दिया और इसके एवज में 51 लाख 62 हजार 514 रुपये का भुगतान कर दिया. लेकिन न तो चीनी की सप्लाई की गयी और न ही रकम वापस की गयी. धोखाधड़ी का अहसास होने के बाद पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

