कल्याणी. नदिया जिले के कल्याणी आइटीआइ चौराहे पर स्थित ल्यूमिनस क्लब इस साल अपने दुर्गा पूजा मंडप को बौद्ध मंदिर के तर्ज पर सजाकर पेश कर रहा है. मंडप की ऊंचाई लगभग 180 फुट होगी. बाहरी भाग शुद्ध सफेद रेशे से सजाया गया है, जबकि आंतरिक सजावट में जूट की छड़ियों, कड़ाबेल और पहाड़ी फलों जैसी सामग्री का इस्तेमाल किया गया है. हस्तशिल्प को वार्निश करके मंडप में आधुनिक तकनीक के साथ पारंपरिक सुंदरता भी जोड़ी गयी है. इस वर्ष मूर्ति को भी खास तरीके से सजाया गया है. देवी को सेनको गोल्ड ज्वेलर्स के 80 किलो सोने के आभूषणों से अलंकृत किया जायेगा. सुरक्षा के लिए मंडप में और आसपास सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. क्लब की ओर से बताया गया कि मंडप का औपचारिक उद्घाटन 21 सितंबर को किया जायेगा और अगले दिन शाम पांच बजे से दर्शनार्थियों के लिए खोल दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

