11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पहाड़ पर चार नगरपालिकाओं में बोर्ड का गठन

सिलीगुड़ी/दार्जिलिंग. धन कुमार प्रधान ने सोमवार को दार्जिलिंग नगरपालिका के चेयरमैन पद की शपथ ली. नगरपालिका कार्यालय के कांफ्रेंस हॉल में नवनिर्वाचित पार्षदों को सदर महकमा शासक एवं दार्जिलिंग नगरपालिका के प्रशासक ए. चटर्जी ने शपथ दिलायी. शपथ ग्रहण समारोह के शुरू में गोपाल लामा ने निर्वाचित नगर पार्षदों का परिचय कराया. इसके बाद वार्ड […]

सिलीगुड़ी/दार्जिलिंग. धन कुमार प्रधान ने सोमवार को दार्जिलिंग नगरपालिका के चेयरमैन पद की शपथ ली. नगरपालिका कार्यालय के कांफ्रेंस हॉल में नवनिर्वाचित पार्षदों को सदर महकमा शासक एवं दार्जिलिंग नगरपालिका के प्रशासक ए. चटर्जी ने शपथ दिलायी. शपथ ग्रहण समारोह के शुरू में गोपाल लामा ने निर्वाचित नगर पार्षदों का परिचय कराया. इसके बाद वार्ड 10 से निर्वाचित धन कुमार उर्फ डीके प्रधान को महकमा शासक ने शपथ दिलायी.

इससे पहले वार्ड नम्बर 17 से निर्वाचित पार्षद रामजन गोले की अध्यक्षता में एक बैठक हुई, जिसमें वार्ड नंबर 23 से निर्वाचित पार्षद प्रतिभा तामांग ने चेयरमैन पद के लिये डीके प्रधान के नाम का प्रस्ताव रखा. वार्ड नंबर 30 के पार्षद अम्बिका शर्मा ने इसका समर्थन किया. बाद में डीके प्रधान को चेयरमैन पद की शपथ दिलायी गई. आज के शपथ ग्रहण समारोह में गोजमुमो के वार्ड नम्बर 13 से पार्षद मिलन याल्मो और तृणमूल कांग्रेस के वार्ड नम्बर 31 के पार्षद छुंगछुंग भुटिया उपस्थित नहीं हुए. चेयरमैन पद की शपथ लेने के बाद डीके प्रधान ने कहा कि दार्जिलिंग शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाया जायेगा.

उन्होंने कहा कि दार्जिलिंग नगरपालिका को नगर निगम बनाने, पेयजल की समस्या को दूर करने, ट्राफिक समस्या का पुलिस प्रशासन और जीटीए के साथ बातचीत करके समाधान निकालने पर जोर दिया जायेगा. शपथ ग्रहण समारोह में मोरचा महासचिव रोशन गिरि, दावा लामा, नारी मोरचा प्रमुख आशा गुरूंग आदि उपस्थित थी. कालिम्पोंग और कर्सियांग नगरपालिका में भी मोरचा ने बोर्ड का गठन किया है. इधर, तृणमूल कांग्रेस ने मिरिक नगरपालिका में बोर्ड का गठन किया है. यह पहली बार है जब पहाड़ के किसी राजनीतिक दल को यहां नगरपालिका बोर्ड बनाने में सफलता नहीं मिली है. पहली मिरिक नगरपालिका पर गोरामुमो का कब्जा था और बाद में बिमल गुरूंग के नेतृत्व वाली गोजमुमो सत्ता में आयी. हाल में संपन्न नगरपालिका चुनाव में यहां तृणमूल कांग्रेस की जीत हुई है. आज एसडीओ आशीष कुमार राय ने सभी नवनिर्वाचित पार्षदों को शपथ पाठ करवाया.

दो मंत्री हुए शामिल

शपथ ग्रहण समारोह में राज्य के पीडब्ल्यूडी मंत्री अरूप विश्वास, पर्यटन मंत्री गौतम देव भी उपस्थित थे. मणि कुमार तामांग नगरपालिका के चेयरमैन बनाये गये हैं. वाइस चेयरमैन के रूप में मणि कुमार सिंह ने शपथ ली है. शपथ ग्रहण समारोह के बाद ही नवगठित नगरपालिका बोर्ड की यहां पहली बैठक हुई.

तृणमूल ने निकाली रैली

बाद में तृणमूल कांग्रेस समर्थकों ने नगरपालिका कार्यालय से एक रैली भी निकाली. इस रैली में नगरपालिका बोर्ड के सभी सदस्य तथा राज्य के दोनों मंत्री भी शामिल हुए. पहली बार मिरिक नगरपालिका पर कब्जा करने के बाद तृणमूल समर्थकों ने यहां जमकर जश्न मनाया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel