शुक्रवार को कोलकाता का अधिकतम तापमान 36.7 डिग्री रहा, जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है. न्यूनतम तापमान 27.1 डिग्री रहा, जो सामान्य से दो डिग्री अधिक है. शनिवार को कोलकाता में अधिकतम तापमान 38 डिग्री के करीब रह सकता है. न्यूनतम तापमान 29 डिग्री के आसपास रहेगा.
Advertisement
राज्य में वज्रपात से सात लोगों की मौत
कोलकाता: भारी गरमी के बीच शुक्रवार को वीरभूम, पुरुलिया व उत्तर दिनाजपुर में तेज हवा के साथ बारिश हुई. तेज आंधी-बारिश के दौरान वज्रपात से सात लोगों के मारे जाने की सूचना है. इनमें से पुरुलिया में तीन लोगों की, वीरभूम में दो और रायगंज में दो लोगों की मौत हुई. हालांकि तेज आंधी-बारिश से […]
कोलकाता: भारी गरमी के बीच शुक्रवार को वीरभूम, पुरुलिया व उत्तर दिनाजपुर में तेज हवा के साथ बारिश हुई. तेज आंधी-बारिश के दौरान वज्रपात से सात लोगों के मारे जाने की सूचना है. इनमें से पुरुलिया में तीन लोगों की, वीरभूम में दो और रायगंज में दो लोगों की मौत हुई. हालांकि तेज आंधी-बारिश से तापमान गिर गया, जिससे लोगों को भारी गरमी व उमस से राहत मिली.
उधर, दक्षिण बंगाल के विभिन्न जिलों में मौसम विभाग ने कालबैशाखी की आशंका जतायी है. हालांकि कोलकाता में इसका खास प्रभाव नहीं पड़ेगा. पुरुलिया, झाड़ग्राम, बर्दवान, नदिया, मुर्शिदाबाद, वीरभूम व पश्चिम तथा पूर्व मेदिनीपुर जिले में कालबैशाखी की आशंका जतायी गयी है. 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement