Advertisement
पार्टी के निर्देश पर नारदा मामले में हूं चुप : सुब्रत मुखर्जी
कोलकाता. राज्य के पंचायत व ग्रामीण विकास मंत्री सुब्रत मुखर्जी का कहना है कि उनके पास नारद मामले में कहने के लिए काफी कुछ है, पर पार्टी के निर्देश पर वह चुप हैं. तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पंचायत व ग्रामीण विकास मंत्री सुब्रत मुखर्जी उन 13 आरोपियों में शामिल हैं, जिनके खिलाफ सीबीआइ […]
कोलकाता. राज्य के पंचायत व ग्रामीण विकास मंत्री सुब्रत मुखर्जी का कहना है कि उनके पास नारद मामले में कहने के लिए काफी कुछ है, पर पार्टी के निर्देश पर वह चुप हैं. तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पंचायत व ग्रामीण विकास मंत्री सुब्रत मुखर्जी उन 13 आरोपियों में शामिल हैं, जिनके खिलाफ सीबीआइ ने नारदा मामले में एफआइआर दर्ज किया है. सीबीआइ द्वारा एफआइआर दर्ज किये जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए श्री मुखर्जी ने कहा कि इस मुद्दे पर मेरे पास कहने के लिए काफी कुछ है, पर पार्टी ने यह फैसला किया है कि इस विषय पर कोई भी आधिकारिक बयान आैर कार्रवाई पार्टी स्तर पर ही होगी.
इसलिए मैं इस मुद्दे पर अभी कुछ भी नहीं कह सकता हूं. गौरतलब है कि सीबीआइ ने सोमवार को तृणमूल के एक दर्जन वरिष्ठ नेताआें व एक आइपीएस अधिकारी के खिलाफ नारद स्टिंग मामले में एफआइआर दर्ज कर राज्य के राजनीतिक तापमान को गरमा दिया है. मुख्यमंत्री व तृणमूल सुप्रीमो सीबीआइ की इस कार्रवाई को एक राजनीतिक खेल बताया है आैर कहा है कि एफआइआर दर्ज करने का यह मतलब नहीं है कि आरोपी दोषी प्रमाणित हो गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement