कोलकाता: विधाननगर स्टेशन में उस वक्त एक बड़े हादसे का खतरा उत्पन्न हो गया, जब दो लोकल ट्रेन आमने सामने पहुंच गयी. विधाननगर स्टेशन के तीन नंबर प्लेटफॉर्म में दोपहर करीब 1.40 बजे डाउन नैहाटी लोकल और अप हासनाबाद लोकल आमने-सामने आ गयीं. दोनों ट्रेनों के बीच की दूरी लगभग महज 100 मीटर की रह गयी थी.
करीब 40 मिनट तक यात्रियों से भरी दोनों ट्रेनें आमने-सामने खड़ी रही. बाद में नैहाटी लोकल को पीछे करके हासनाबाद लोकल को छोड़ा गया. इसकी वजह से काफी देर तक अप व डाउन लाइन में ट्रेन यातायात बाधित रहा. हालांकि एक ही लाइन में दो ट्रेनों के आमने-सामने आ जाने की घठना के पीछे क्या कारण है यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है. विधाननगर स्टेशन के स्टेशन मैनेजर के मुताबिक सिग्नल की गड़बड़ी की वजह से ऐसा हो सकता है. इधर पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी रवि महापात्र ने बताया है कि मामले की जांच की जा रही है. उल्लेखनीय है कि विधाननगर स्टेशन में एक नंबर व तीन नंबर लाइन से अप ट्रेन गुजरती है. दो व चार नंबर प्लैटफॉर्म डाउन लाइन के लिए है.
लेकिन अप लाइन में डाउन ट्रेन के प्रवेश करने के पीछे मानवीय भूल माना जा रहा है.इधर पूर्व रेलवे की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि दोनों ही ट्रेनें डाउन लाइन की थीं. सियालदह में कंजेशन होने के कारण दोनों ट्रेनें पहले ही खड़ी थीं. दोनों ट्रेनों के बीच सुरक्षा मानकों के तहत दूरी भी थी. यह एक सामान्य घटना है जो ऑटोमैटिक सिग्नलिंग क्षेत्र में स्थापित विधि है. पूर्व रेलवे के अनुसार 31426 डाउन नैहाटी-सियालदह लोकल और 33522 डाउन हासनाबाद-सियालदह लोकल, सियालदह में क्रमश: दोपहर 2.36 बजे और दोपहर 2.46 बजे पहुंची.