युवक की सास ने कहा चिकेन पैटिस को वेज पैटिस समझ के उनके दामाद ने खाया हुगली. कोलकाता के ब्रिगेड मैदान में हुए ‘पैटिस कांड’ के विवाद में हुगली के उत्तरपाड़ा के एक युवक की गिरफ्तार कर लिया गया है. इसे लेकर भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के बीच आरोप–प्रत्यारोप तीव्र हो उठा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार की तड़के उत्तरपाड़ा नगरपालिका के 14 नंबर वार्ड, 10 ज्ञानेंद्र एवेन्यू के निवासी तापस भट्टाचार्य को कोलकाता के मैदान थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया. युवक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. 189(2) : अवैध जमावड़ा, 126(2) : किसी को अवैध रूप से रोकना, 115(2) : इरादतन चोट पहुंचाना, 324(2) : खतरनाक हथियार से चोट पहुंचाना, 299 : धार्मिक भावनाओं को जानबूझकर आहत करना शामिल है. उल्लेखनीय है कि 7 दिसंबर को कोलकाता के ब्रिगेड मैदान में ‘लाखों कंधों से गीता पाठ’ कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इसी कार्यक्रम के दौरान एक पैटिस विक्रेता को पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसने राज्य की राजनीति में हलचल मचा दी. घटना के बाद शिकायत दर्ज हुई और पुलिस ने जांच शुरू की, जिसके आधार पर उत्तरपाड़ा से तरुण भट्टाचार्य को गिरफ्तार किया गया. तरुण ने खुद भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने घटना के समय मौजूद रहने की बात कही थी. तरुण की सास साथी मुखोपाध्याय ने मीडिया से कहा, मेरे दामाद ने ‘वेज पैटिस’ समझ कर खाया था, बाद में पता चला कि वह चिकन पैटिस था. उसने विक्रेता को दुकान हटाने को कहा था, लेकिन वह हँस रहा था. बाद में और लोग आ गए. किसी ने थप्पड़ मारा, किसी ने उठक-बैठक करवायी. मेरा दामाद भाजपा समर्थक है और प्रमोटिंग का व्यवसाय करता है. तृणमूल कांग्रेस के उत्तरपाड़ा शहर अध्यक्ष इंद्रजीत घोष ने आरोप लगाया कि भाजपा धर्म के नाम पर जहर फैलाती है. समाज को बांटने का काम करती है. उत्तर प्रदेश समेत कई जगह ऐसे कांड इनके लोग कर चुके हैं. पुलिस ने कानून के अनुसार कार्रवाई की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

