श्री सिंह ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से कार्रवाई की अपील की
बैरकपुर. उत्तर 24 परगना के बैरकपुर कैंटोनमेंट बोर्ड के धोबी घाट इलाके से अवैध बालू खनन का आरोप लगाते हुए बैरकपुर के पूर्व सांसद अर्जुन सिंह ने एक्स हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया है. उन्होंने वीडियो पोस्ट कर लिखा है कि बैरकपुर कैंटोनमेंट बोर्ड इलाके में धोबी घाट के पास नदी से अवैध बालू खनन किया जा रहा है. इसके लिए मोटर और पे लोडर का इस्तेमाल किया जा रहा है. यह अवैध कार्य एक विधायक की सुरक्षा में असामाजिक तत्वों व तृणमूल पार्षदों द्वारा किया जा रहा है. उन्होंने लिखा है कि वह राजनाथ सिंह से अनुरोध करते हैं कि इस मामले को देखें और इसे रोकें, क्योंकि यह इलाका रक्षा मंत्रालय और पोर्ट ट्रस्ट के अंतर्गत आता है. उन्होंने आगे लिखा है कि वह राज्य की मुख्यमंत्री और बैरकपुर सिटी पुलिस के कमिश्नर से भी अनुरोध करते हैं कि इस अवैध गतिविधि में शामिल लोगों और उनके संरक्षकों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

