शव की पहचान करना हुआ मुश्किल
कल्याणी. नदिया जिले के शांतिपुर में सोमवार सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग 12 पर एक कार की टक्कर से 93 वर्षीय वृद्ध महिला की दर्दनाक मौत हो गयी. हादसा इतना भयानक था कि महिला के शरीर के टुकड़े-टुकड़े हो गये, जिससे शव की पहचान करना कठिन हो गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजकर जांच शुरू कर दी है.
परिवार ने उंगलियों के निशान से की पहचान, मानसिक स्थिति भी थी कमजोर : मृतका की पहचान शांतिपुर पंचपोटा की निवासी कुमारी दास के रूप में हुई. स्थानीय लोगों ने सबसे पहले शव देखा और पुलिस को सूचना दी. परिजनों ने उंगलियों के निशान के आधार पर शव की पहचान की.
परिवार के अनुसार, कुमारी दास उम्र के चलते चलने-फिरने में असमर्थ थीं और मानसिक रूप से भी थोड़ा असंतुलित थीं. वे अपनी बेटी के घर पर रह रही थीं. यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि वे घर से कैसे और क्यों निकलीं. आशंका है कि वे सड़क पार करने के दौरान हादसे का शिकार हो गयीं. स्थानीय लोगों का आरोप है कि एक के बाद एक कई गाड़ियां उनके ऊपर से गुजर गयीं, जिससे शरीर क्षत-विक्षत हो गया. शांतिपुर थाना पुलिस ने शव को बरामद कर राणाघाट पुलिस मुर्दाघर में पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और घटना की जांच जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है