हावड़ा : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने रविवार को पांचला में हुई एक सभा में मुख्यमंत्री पर जम कर हमला बोला. उन्होंने कहा कि देश के अन्य राज्यों में विकासमूलक कार्य धड़ल्ले से हो रहे हैं, लेकिन बंगाल में एक महिला के कारण विकास कार्य ठप हो गया है. यहां गुंडागर्दी, प्रमोटर व सिडिंकेट राज का कारोबार चल रहा है. भाजपा इसे बरदाश्त नहीं करेगी. तृणमूल हमें कमजोर ना समझे.
जरूरत पड़ी तो तृणमूल को उखाड़ कर फेंक देंगे. भाजपा किसी से डरती नहीं है. राज्य में बेरोजगारी बड़ी समस्या बनती जा रही है. ममता बनर्जी के कारण टाटा समूह यहां से गुजरात चला गया. यहां के युवक रोजगार से वंचित हो गये जबकि गुजरात में कई युवकों को रोजगार मिला.
