Advertisement
दिल्ली के निर्भया कांड पर बनी फिल्म
दिसंबर तक रिलीज होने वाली ‘नेवर अगेन निर्भया’ महिलाओं में एक एक नयी चेतना लायेगी कोलकाता : दिल्ली में हुए निर्भया कांड पर एक फिल्म ‘नेवर अगेन निर्भया’ बनायी गयी है, ताकि समाज में महिलाओं के प्रति लोगों का नजरिया बदले व महिलाओं में जागरूकता बढ़े. आजाद भारत में ऐसी दुर्घटनाएं महिला समाज के लिए […]
दिसंबर तक रिलीज होने वाली ‘नेवर अगेन निर्भया’ महिलाओं में एक एक नयी चेतना लायेगी
कोलकाता : दिल्ली में हुए निर्भया कांड पर एक फिल्म ‘नेवर अगेन निर्भया’ बनायी गयी है, ताकि समाज में महिलाओं के प्रति लोगों का नजरिया बदले व महिलाओं में जागरूकता बढ़े. आजाद भारत में ऐसी दुर्घटनाएं महिला समाज के लिए कलंक है, ऐसी घटनाएं आैर नहीं होनी चाहिए. इसी संदेश के साथ इस महिला प्रधान फिल्म में बेहतरीन गानों के साथ मनोरंजन के लिए भी काफी मसाला है.
यह जानकारी एक विशेष बातचीत में फिल्म की प्रोड्यूसर विदिशा अधिकारी ने दी. उनका कहना है कि यह फिल्म महिला सशक्तीकरण पर केन्द्रित है, जो देश की हर महिला को यह संदेश देगी कि अत्याचार सहे नहीं, बल्कि डट कर उसका मुकाबला करो. हिम्मत खुद महिलाओं को ही दिखानी होगी. इस फिल्म के डायलॉग ए एम तुराज ने लिखे हैं. इसमें लव सांग के साथ रोमांस भी है. निर्भया की मुख्य भूमिका मिसेस इन्टरनेशनल रिचा शर्मा ने निभायी है. रिचा ने बताया कि जिस लड़की के साथ इस तरह की घटना होती है, वह कितनी पीड़ादायी स्थिति में है, इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है. यह मेरे लिए काफी कठिन वह चुनाैती भरा रोल है, जिसके लिए काफी मेहनत की. इसकी शूटिंग दिल्ली, मुम्बई, झारखंड व देवघर में हुई है. दीवा फिल्मस प्रोडक्शन के अंडर में बनी इस फिल्म में पटकथा रमेश झा ने लिखी आैर निर्देशन पायल कश्यप ने किया है.
फिल्म के विलेयन के रूप में अनिल यादव, गोपाल सिंह, राजू श्रेष्ठ, पप्पू पोलिस्टर, शैलेंद्र श्रीवास्तव की भूमिका काफी वास्तविक है. इसमें रूपेश वर्मा ने म्यूजिक दिया है. फिल्म में कुछ आइटम सोंग भी हैं, जो वैशाली मैड, रूपेश वर्मा व अभिजीत भट्टाचार्य ने गाये हैं. फिल्म की प्रोड्यूसर विदिशा ने निर्भया की सहेली एश्वर्य के रूप में किरदार निभाकर एक्टिंग भी की है. यह फिल्म दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement