15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोल इंडिया के निदेशक एन कुमार का निधन

कोलकाता. भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) के सीएमडी सह कोल इंडिया के निदेशक (तकनीक) एन कुमार का मंगलवार को कोलकाता में निधन हो गया. सुबह छह बजे के करीब उन्हें उनके घर पर दिल का दौरा पड़ा. इसके बाद कोलकाता के अपोलो अस्पताल ले जाया गया, जहां के डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. […]

कोलकाता. भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) के सीएमडी सह कोल इंडिया के निदेशक (तकनीक) एन कुमार का मंगलवार को कोलकाता में निधन हो गया. सुबह छह बजे के करीब उन्हें उनके घर पर दिल का दौरा पड़ा. इसके बाद कोलकाता के अपोलो अस्पताल ले जाया गया, जहां के डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मंगलवार की सुबह अपने घर में एन कुमार बाथरूम गए थे और वहीं गिर गये. एन कमुार के दो पुत्र हैं और दोनों बंगलुरू में नौकरी करते हैं.
एन कुमार कोल इंडिया के निदेशक तकनीक के साथ बीसीसीएल के प्रभारी सीएमडी व नार्थ ईस्टर्न कोलफिल्ड्स के डीआइसी भी थे. गौरतलब है कि बीसीसीएल के पूर्व सीएमडी डॉ. टीके लाहिड़ी के पदत्याग के बाद 5 अगस्त 2015 से बीसीसीएल सीएमडी का प्रभार संभाले हुए थे. जानकारी के अनुसार, एन कुमार ने 1980 में इंडियन स्कूल ऑफ माइंस (अब आइआइटी) से माइनिंग में बीटेक की डिग्री हासिल की थी. कोल इंडिया में योगदान के बाद सीसीएल में सबसे ज्यादा 20 वर्ष तक नौकरी की. वह 2004 में महाप्रबंधक एवं 2007 में मुख्य महाप्रबंधक बने. इसके बाद, एक फरवरी 2012 को कोल इंडिया के निदेशक तकनीक का पदभार ग्रहण किया था.

गौरतलब है कि मंगलवार को उनका पार्थिव शरीर कोल इंडिया मुख्यालय लाया गया, जहां कोल इंडिया के चेयरमैन सुतीर्थ भट्टाचार्य, निदेशक (कार्मिक) आर मोहन दास के साथ-साथ बीसीसीएल के निदेशक (कार्मिक) बीके पंडा, कोल माइंस ऑफिसर्स एसोसिएशन के सचिव भवानी बंद्योपाध्याय, कोल इंडिया के निदेशक (वित्त) सीके दे, राष्ट्रीय कोल मजदूर संघ के अध्यक्ष पीयूष दासगुप्ता, कोल माइंस ऑथरिटी लिमिटेड एंप्लॉइज यूनियन के अध्यक्ष गुरुदास बनर्जी व महासचिव बुद्धदेव सामंत व अन्य अधिकारियों ने उनको श्रद्धांजलि अर्पित की. स्व. एन कुमार का पार्थिव शरीर विमान से पटना ले जाया गया, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel