जिसके बाद दो इंजनों के साथ वहां पहुंच कर दमकलकर्मी आग बुझाने में जुट गये. इधर दमकल कर्मियों का कहना था कि समय पर आग लगने की खबर मिलने के कारण आग को फैलने के पहले काबू पाने की कोशिश शुरू की गयी. आग की भयावहता को देखते हुए और भी 10 इंजनों को मौके पर बुलाया गया. इधर खबर पाकर हेयर स्ट्रीट थाने की पुलिस के अलावा कोलकाता पुलिस के डिजास्टर मैनेजमेंट ग्रुप (डीएमजी) के कर्मी भी वहां पहुंच कर राहत व बचाव कार्य में जुट गये. दमकल कर्मियों ने बताया कि आग चार मंजिली इमारत के पहले तल्ले पर स्थित सर्वर रूम में लगी थी. जब शुरुआत में वे वहां पहुंचे तो आग आग का श्रोत क्या है, इसका पता नहीं चल रहा था. पूरा फ्लोर कांच की खिड़की से बंद होने के कारण धुआं फ्लोर में काफी ज्यादा जम गया था.
लेटेस्ट वीडियो
पश्चिम बंगाल : डलहौसी में बैंक के सर्वर रूम में लगी आग, भारी क्षति
कोलकाता:डलहौसी में स्थित इंडियन एक्सचेंज प्लेस में इलाहाबाद बैंक की प्रमुख शाखा में मंगलवार सुबह आग लगने से इलाके में कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल रहा. घटना सुबह 7.30 बजे के करीब की है. वार्ड 45 के तृणमूल अध्यक्ष राजीव राय ने बताया कि वह रोजाना की तरह मंगलवार की सुबह अपने सहयोगियों […]
Modified date:
Modified date:
कोलकाता:डलहौसी में स्थित इंडियन एक्सचेंज प्लेस में इलाहाबाद बैंक की प्रमुख शाखा में मंगलवार सुबह आग लगने से इलाके में कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल रहा. घटना सुबह 7.30 बजे के करीब की है. वार्ड 45 के तृणमूल अध्यक्ष राजीव राय ने बताया कि वह रोजाना की तरह मंगलवार की सुबह अपने सहयोगियों के साथ इलाके का दौरा कर रहे थे. अचानक उन्होंने बैंक के पहले तल्ले से धुआं निकलते देखा. तुरंत उन्होंने आग लगने की खबर दमकल विभाग को दी.
इसके बाद पानी डाल कर धुएं को बाहर निकालने के बाद आग के श्रोत का पता चल सका. आग बुझाने के दौरान दमघोंटू धुएं के कारण दो दमकलकर्मी बीमार पड़ गये. उन्हें तत्काल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ले जाया गया. काफी मशक्कत के बाद सुबह 11.30 बजे के करीब आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया. इस आग में बैंक के सर्वर रूम के अलावा अन्य विभागों को भी काफी क्षति पहुंची है. आग बुझाने के दौरान बैंक के अंदर पानी भरने के कारण इलेक्ट्रॉनिक सामान नष्ट हो गये, इससे काफी महत्वपूर्ण तथ्य के मिसिंग होने का अनुमान लगाया जा रहा है. दोपहर 12 बजे तक पूरी तरह से स्थिति सामान्य कर ली गयी. इस घटना के कारण कुछ देर तक ट्रैफिक सेवा पर भी असर पड़ा.
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

