– पिंजरे में कैद होकर नदी में गायब होने की बात कह रहा था
कोलकाता : एक जादूगर जो लोगों के सामने खुद को गायब करने की बात कर रहा था. रविवार को उसका राज खुल गया. जादूगर मेंड्रेक नामक वह जादूगर खुद को पिंजरे में कैद कर हावड़ा ब्रिज से नदी में गायब होने की बात कह रहा था.
लेकिन एक मीडिया के कैमरे में उसके पोल का खुलासा हो गया. रविवार को उसने खुद को पिंजरे में कैद कर हावड़ा ब्रिज के दूसरी तरफ पिंजरा खोल कर निकल पड़ा. लिहाजा उसके जादू से गायब होने का पोल खुल गया.