कोलकाता/नयी िदल्ली. तृणमूल कांग्रेस सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय ने लोकसभा में मंगलवार को कहा कि उन्हें हत्या की धमकी भरे एसएमएस मिले हैं और यह एसएमएस इतनी अश्लील भाषा में हैं कि उन्हें सदन में दोहराया नहीं जा सकता. उन्होंने यह भी बताया कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी को उन्होंने इसकी जानकारी दी है. ममता ने उन्हें थाने में शिकायत दर्ज कराने और सदन में इस मुद्दे को उठाने के लिए कहा है.
इसरकार ने उनकी संपूर्ण सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कदम उठाने का आश्वासन दिया. इधर, कोलकाता में ममता बनर्जी ने कहा कि सुदीप बंद्योपाध्याय को इसलिए धमकी दी गयी है, क्योंकि उन्होंने सदन में कई महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाया है. ममता बनर्जी का कहना था कि यदि सदन में हम नहीं कह सकते, तो और कहां कहेंगे.
संसद में सुदीप बंद्योपाध्याय ने गृह मंत्री से इस संबंध में गंभीरता से विचार करने और उपयुक्त कदम उठाने के लिए कहा है. सुदीप का कहना था कि एसएमएस में इस्तेमाल की गयी भाषा गंदी और खतरनाक है. पूर्व में उनके दिल्ली के फ्लैट पर हमला किया गया था. एसएमएस में लिखा गया था कि उन्हें मारकर उनके शव को कोलकाता ले जाया जायेगा.