गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश में पुलिस की छापेमारी जारी कोलकाता. बिजनेस लोन दिलाने के नाम पर एक व्यवसायी से 60 लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. यह गिरोह काफी संगठित बताया जा रहा है और इसमें एक दर्जन से अधिक लोग शामिल हैं. मामले की शिकायत पीड़ित राजीव श्रीवास्तव ने बेहला थाने में दर्ज करायी थी. शिकायतकर्ता के अनुसार, आरोपियों ने आपराधिक साजिश रचकर उन्हें 10 करोड़ रुपये का बिजनेस लोन दिलाने का झूठा आश्वासन दिया. आरोप है कि इसी बहाने उन्होंने फर्जी कागजात तैयार किये और उन्हें असली बताकर दिखाया. भरोसा दिलाने के बाद शिकायतकर्ता से विभिन्न चरणों में 60 लाख रुपये वसूले गये. पीड़ित का कहना है कि न तो वादा किया गया लोन मिला और न ही उसकी दी गयी रकम वापस की गयी. इसके बाद उसे ठगी का एहसास हुआ और उसने पुलिस से शिकायत की. पुलिस ने जांच शुरू करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. प्राथमिक जांच में सामने आया है कि यह गिरोह लोन प्रोसेसिंग, दस्तावेज सत्यापन और बैंक कनेक्शन का हवाला देकर लोगों को झांसे में लेता था. पुलिस की टीमें गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में तमाम संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं. अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में कई और गिरफ्तारियां हो सकती हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

