जम्मू: दक्षिण कश्मीर में स्थित पवित्र गुफा मंदिर अमरनाथ के लिए 1,885 तीर्थयात्रियों का नया जत्था कडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज यहां आधार शिविर से रवाना हुआ.
आज जत्थे के रवाना होने के साथ ही अभी तक 17,487 तीर्थयात्री जम्मू आधार शिविर से अमरनाथ गुफा के लिए रवाना हो चुके हैं.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आज रवाना हुए नये जत्थे में 1,494 पुरुष, 262 महिलाएं, 29 बच्चे और 100 साधु हैं जो यहां भगवती नगर आधार शिविर से सुबह चार बजकर 43 मिनट पर 53 वाहनों में रवाना हुएं है.