13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम के भतीजे की जुबान फिसली: भाजपा कार्रवाई के लिए आज जायेगी अदालत, अभिषेक के खिलाफ केस दर्ज

कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस सांसद और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी के विवादास्पद बयान को लेकर उन्हें गिरफ्तार करने की मांग करते हुए भाजपा की ओर से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. साथ ही पार्टी बुधवार को कलकत्ता हाइकोर्ट में जरूरी कानूनी कदम उठाये जाने के लिए एक याचिका दायर करेगी. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष […]

कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस सांसद और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी के विवादास्पद बयान को लेकर उन्हें गिरफ्तार करने की मांग करते हुए भाजपा की ओर से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. साथ ही पार्टी बुधवार को कलकत्ता हाइकोर्ट में जरूरी कानूनी कदम उठाये जाने के लिए एक याचिका दायर करेगी.
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने बताया कि उनकी पार्टी के राज्य सचिव कमल बेरीवाल ने जोड़ासांको थाने में अभिषेक बनर्जी के खिलाफ एफआइआर दर्ज करवाया है. प्रदेश भाजपा की ओर से हाइकोर्ट में बुधवार को अभिषेक बनर्जी के खिलाफ मामला दर्ज किया जायेगा और जरूरी कानूनी कदम उठाये जाने की मांग की जायेगी. श्री सिन्हा का कहना था कि अभिषेक बनर्जी की टिप्पणी तृणमूल के आचरण के साथ मेल खाती है. राज्य में वह हिंसा को बढ़ावा दे रहे हैं. राज्य की स्थिति बेहद चिंताजनक है. सर्वत्र हिंसा और जंगलराज का माहौल है. खंडघोष में भी हिंसा की राजनीति देखने को मिल रही है. तृणमूल में ही आपसी बंटवारे को लेकर हुई हिंसा में तीन लोग मारे गये हैं. पुलिस को पीटा जा रहा है.

सिन्हा ने कहा कि उनके विरुद्ध पुलिस की पिटाई के खिलाफ बयान दिये जाने पर मामला हुआ है. लेकिन वह नहीं घबराते. चाहे उनके खिलाफ 300 मामले हो जायें, वह इस पर आवाज उठायेंगे. वह निचले तबके के पुलिसकर्मियों से फिर कहते हैं कि यदि तृणमूल कार्यकर्ता उन पर हमला करते हैं तो उनकी ऐसी पिटाई पुलिस करे कि फिर हमला करने का उन्हें साहस न हो. आखिरकार पुलिस को ही यदि राज्य में पीटा जाता है तो कानून व्यवस्था की स्थिति का क्या होगा. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक ने सोमवार को उत्तर 24 परगना के बसीरहाट में एक बैठक को संबोधित करते हुए सोमवार को विवादित बयान दिया. उन्होंने सार्वजनिक तौर पर धमकी देते हुए कहा, ‘पार्टी को जो कोई आंख दिखायेगा, हम उसकी आंख निकाल लेंगे और सड़कों पर फेंक देंगे. अगर हमारी तरफ कोई हाथ उठा, तो हम उसे काट डालेंगे. लेकिन, आप याद रखिए लोकतंत्र में आम आदमी की बात आखिरी बात होती है.’

शिक्षक के साथ मारपीट की निंदा : माध्यमिक शिक्षक एवं शिक्षाकर्मी समिति के महासचिव विश्वजीत मित्र ने बीरभूम जिले में शिक्षक पार्थ प्रतिम मुखर्जी के साथ मारपीट करने की घटना की निंदा की है. इस घटना के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाये.
तृणमूल के डीएनए में है हिंसा : सिद्धार्थनाथ
तृणमूल कांग्रेस सांसद अभिषेक बनर्जी के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए बंगाल भाजपा के प्रभारी सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा है कि ऐसी बयानबाजी करना तृणमूल के डीएनए में है. राज्य में मौजूदा बदहाल कानून व्यवस्था इन्हीं कारणों के चलते है. गौरतलब है कि सोमवार को उत्तर 24 परगना के बशीरहाट में एक सभा में अभिषेक बनर्जी ने विवादास्पद बयान दिया था.
कहा था कि जो कोई हमें आंखें दिखायेगा, हम उसकी आंखें निकाल कर उन्हें सड़क पर फेंक देंगे. अगर हमारी तरफ कोई हाथ उठा, तो हम उसे काट डालेंगे. लेकिन, आप याद रखिये लोकतंत्र में आम आदमी की बात आखिरी बात होती है. तृणमूल कांग्रेस की युवा इकाई के प्रमुख अभिषेक के बयान पर अन्य राजनीतिक दलों ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. इधर, माकपा नेता सुजन चक्रवर्ती ने कहा कि अभिषेक का भड़काऊ बयान तृणमूल की मनोदशा बयान करती है. श्री चक्रवर्ती ने कहा कि बयान से उन्हें कोई हैरानी नहीं हुई.यह उनकी विचारधारा और उनकी सोच है. तृणमूल के कई नेता पहले भी ऐसा कह चुके हैं. अब अभिषेक ने ऐसा कहा है.
माकपा ने की निंदा
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी के विवादित बयान की माकपा ने निंदा की है. राज्य माकपा सचिव डॉ सूर्यकांत मिश्र ने इस बारे में पूछे जाने पर कहा कि इसमें नया क्या है? यह तृणमूल कांग्रेस के नेताओं की परंपरा रही है. आरोप के मुताबिक इसके पहले भी कई ऐसे तृणमूल नेताओं ने बयान दिये थे जो उनके रवैये को दर्शाता है. माकपा नेता रॉबिन देव ने कहा कहा कि इस बयान से तृणमूल की नीति और विचारधारा का पता चलता है. ऐसे विवादित बयान पहले भी तृणमूल खेमे के नेताओं द्वारा दिये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें