9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छापेमारी में बिना रिकॉर्ड के रखे गये 41 आग्नेयास्त्र जब्त

बंगाल एसटीएफ ने कोलकाता के डलहौसी इलाके में हथियारों की बिक्री करने की एक लाइसेंसी दुकान के मालिक व सह मालिकों सहित तीन आरोपियों को अवैध हथियारों की बिक्री करने के मामले में गिरफ्तार किया है.

लाइसेंसी दुकान से अवैध हथियारों की तस्करी का मामला, तीन अरेस्ट

हाल ही में खड़दह के रहरा में एक फ्लैट में मिला था हथियारों का जखीरा, जांच में इस दुकान का नाम आया सामने

संवाददाता, कोलकाताबंगाल एसटीएफ ने कोलकाता के डलहौसी इलाके में हथियारों की बिक्री करने की एक लाइसेंसी दुकान के मालिक व सह मालिकों सहित तीन आरोपियों को अवैध हथियारों की बिक्री करने के मामले में गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपियों के नाम सुबीर दांव, अभिर दांव व सुब्रत दांव बताये गये हैं. तीनों गिरीश पार्क इलाके के निवासी हैं. यह दुकान करीब 100 वर्ष पुरानी है. गुरुवार रात को दुकान में छापेमारी कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. उनकी दुकान से एसटीएफ को 41 ऐसे हथियार मिले हैं, जिनका कोई रिकाॅर्ड इनके पास नहीं था. इन हथियारों को जब्त करने के साथ ही जांच पूरी होने तक दुकान को सील कर दिया गया है.

कैसे हुआ खुलासा

एसटीएफ सूत्र बताते हैं कि गत अगस्त महीने में खड़दह के निकट रहरा स्थित पांच मंजिली एक इमारत के एक फ्लैट से हथियारों का भारी जखीरा बरामद हुआ था. इसके बाद इस मामले की जांच बंगाल एसटीएफ की एक टीम कर रही थी. इसी जांच में पता चला कि हथियारों के जखीरे में मिले कुछ कारतूस बीबीडी बाग इलाके की एक दुकान के थे. इसके बाद इस मामले की तह तक पहुंचने के लिए एसटीएफ की टीम ने गुरुवार रात डलहौसी स्थित लाइसेंसी हथियार की इस दुकान में छापेमारी की. इस दौरान पूछताछ में दुकान के मालिक व सह मालिक कोई सटीक जवाब नहीं दे सके. दुकान से होने वाली हथियारों की बिक्री को लेकर भी वे पूरा सही रिकाॅर्ड नहीं दिखा सके. दुकान के स्टॉक में रखे हथियारों के अलावा एसटीएफ ने दोनाली और एक नली की 41 ऐसी बंदूकों को बरामद किया, जिनका कोई रिकाॅर्ड दुकानदार के पास मौजूद नहीं था. इसके बाद इन हथियारों को जब्त कर पूरी दुकान को सील कर दिया गया.

क्यों बार-बार आ रहा इस दुकान का नाम, इसकी भी हो रही जांच

बंगाल एसटीएफ के जांचकर्ता इस बात की जांच कर रहे हैं कि हथियार बरामदगी के मामले में इस लाइसेंसी दुकान का नाम ही बार-बार क्यों आ रहा है. इससे पहले, दक्षिण 24 परगना के जीवनतला से दो तरह के 199 राउंड कारतूस और एक दोनाली बंदूक बरामद हुई थी. उस समय भी इसी दुकान के कर्मचारियों का नाम सामने आया था. उस समय कोलकाता एसटीएफ ने उन्हें गिरफ्तार किया था, जिसके बाद दुकान बंद कर दी गयी थी. आरोप है कि दोबारा खुलने पर भी दुकान के मालिक फिर से अवैध हथियारों की सप्लाई में शामिल हो गये. इसके बाद वर्षों पुरानी इस दुकान पर फिर से ताला लगा दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel