कोलकाता. बंगाल की खाड़ी में अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा उल्लंघन का एक बार फिर मामला सामने आया है. भारतीय जल सीमा में अवैध रूप से प्रवेश कर मछली पकड़ने के आरोप में बांग्लादेश के दो ट्रॉलरों को इंडियन कोस्ट गार्ड ने पकड़ लिया है. इस कार्रवाई में 35 बांग्लादेशी मछुआरों को गिरफ्तार किया गया है. सूत्रों के अनुसार, मंगलवार को नियमित गश्त के दौरान बंगाल की खाड़ी में दो संदिग्ध ट्रॉलरों की गतिविधि पर नजर पड़ी. जांच में पाया गया कि दोनों ट्रॉलर अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा पार कर भारतीय जल सीमा में घुसकर मछली पकड़ रहे थे. इसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए कोस्ट गार्ड ने दोनों ट्रॉलरों को कब्जे में ले लिया. ट्रॉलरों के नाम सबीना-1 और रूपसी सुल्ताना बताये गये हैं. सबीना-1 ट्रॉलर में 11 और रूपसी सुल्ताना ट्रॉलर में 24 बांग्लादेशी मछुआरे सवार थे. बुधवार को कोस्ट गार्ड सभी पकड़े गये मछुआरों को फ्रेजरगंज पोर्ट लेकर आया और उन्हें फ्रेजरगंज कोस्टल थाने की पुलिस को सौंप दिया गया. पुलिस ने अनधिकृत प्रवेश के आरोप में सभी 35 मछुआरों को गिरफ्तार कर लिया है. उनसे पूछताछ जारी है. गुरुवार को उन्हें काकद्वीप अदालत में पेश किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

