30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सारधा घोटाला : मदन के बेटे के विवाह में बिल किसने चुकाया ?

बड़ी-बड़ी हस्तियां शामिल हुईं थी परिवहन मंत्री के बेटे की शादी में इएम बाइपास स्थित पीसी चंद्रा गार्डेन के अधिकारियों से सीबीआइ ने की करीब तीन घंटे तक पूछताछ बुकिंग व इसकी अवधि और भुगतान को लेकर हुई पुछताछ मदन मित्र से भी इस संबंध में फिर जेल में जाकर पूछताछ कर सकती है सीबीआइ […]

बड़ी-बड़ी हस्तियां शामिल हुईं थी परिवहन मंत्री के बेटे की शादी में
इएम बाइपास स्थित पीसी चंद्रा गार्डेन के अधिकारियों से सीबीआइ ने की करीब तीन घंटे तक पूछताछ
बुकिंग व इसकी अवधि और भुगतान को लेकर हुई पुछताछ
मदन मित्र से भी इस संबंध में फिर जेल में जाकर पूछताछ कर सकती है सीबीआइ
बुकिंग का स्लिप व इसके भुगतान करने के कागजात मांगे गये
कोलकाता : सारधा चिटफंड घोटाला मामले में राज्य के परिवहन मंत्री मदन मित्र की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं.जेल में बंद परिवहन मंत्री के खिलाफ सीबीआइ एक के बाद एक सबूत जुटाने में जुटी हुई है. अब सीबीआइ यह जानना चाहती है कि मंत्री के बेटे की शादी में जो करोड़ों रुपये खर्च हुए थे, उसका बिल किसने चुकाया. सीबीआइ तेजी से इस ओर जांच कर रही है.
इसी सिलसिले में शुक्रवार को इएम बाइपास स्थित पीसी चंद्रा गार्डेन के अधिकारियों से सीबीआइ ने तकरीबन तीन घंटे तक पूछताछ की. सीबीआइ सूत्रों के मुताबिक गत वर्ष मदन मित्र के बेटे की शादी के लिए पीसी चंद्रा गार्डेन को बुक किया गया था. इसे कितने दिनों के लिए बुक किया गया था.
बुकिंग किसके नाम पर की गयी थी. इसके लिए कितने रुपये लिये गये थे. सभी रुपये किस माध्यम से चुकाये गये थे. इन सब सवालों के जवाब जानने के लिए सीबीआइ अधिकारियों ने गार्डेन के अधिकारी से पूछताछ की.
ज्ञात हो कि मदन मित्र की शादी में राज्य के सैकड़ों प्रावशाली व राज्य के नेता व मंत्रियों समेत हजारो लोग इस विवाह में शामिल हुए थे. इस विवाह में करोड़ों रुपये खर्च करने का अनुमान लगाया जा रहा है.
दूसरी जगह से आये थे पैसे : सीबीआइ
सीबीआइ के अधिकारियों का कहना है कि सारधा घोटाले की जांच के दौरान जो सबूत मंत्री के खिलाफ उनके हाथ लगे हैं, उनसे अनुमान लगाया जा रहा है कि उनके बेटे की शादी में कुछ दूसरी जगह और अन्य माध्यमों से रुपये आये थे. इसी के संबंध में शुक्रवार को सीबीआइ दफ्तर में पूछताछ की गयी. पूछताछ के बाद गार्डेन की जिम्मेवारी लेनेवाले अधिकारियों से इस शादी कीबुकिंग के कागजात, बुकिंग का भुगतान करने के कागजात और शादी से संबंधित जुड़े अन्य कागजात मांगे गये.
अधिकारियों का कहना है कि सभी कागजात मिलने के बाद उनकी जांच पूरी कर इससे संबंधित सवालों का जवाब जानने के लिए फिर से मदन मित्र से जेल में जाकर पूछताछ करने पर विचार किया जायेगा. जरूरत पड़ी तो जेल में जाकर उनसे पूछताछ भी हो सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें