13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नाबालिग से यौन उत्पीड़न के दोषी युवक को 20 साल की सश्रम कैद

दक्षिण 24 परगना के डायमंड हार्बर पुलिस जिले में नाबालिग से यौन उत्पीड़न के मामले में अदालत ने एक युवक को दोषी करार दिया है.

सिर्फ एक वर्ष में मुकदमे का फैसला

संवाददाता, कोलकाता.

दक्षिण 24 परगना के डायमंड हार्बर पुलिस जिले में नाबालिग से यौन उत्पीड़न के मामले में अदालत ने एक युवक को दोषी करार दिया है. मात्र एक वर्ष के भीतर मुकदमे की पूरी प्रक्रिया पूरी कर आरोपी युवक को दोषी करार दिया गया है. डायमंड हार्बर अदालत ने युवक को 20 साल की सश्रम कैद और 50 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनायी है. साथ ही पीड़िता को तीन लाख रुपये सरकारी मुआवजा देने का भी आदेश दिया गया है.

घटना पारुलिया कोस्टल थाना क्षेत्र की है. दोषी रहिदुल आदलदार ने एक नाबालिग के साथ प्रलोभन देकर यौन उत्पीड़न किया. इसके बाद घटना की जानकारी उजागर करने की धमकी देकर नाबालिग को कई अन्य पुरुषों के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर किया. पीड़िता के पिता बाहर रहते हैं. पीड़िता की मां ने पुलिस थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी. शिकायत के बाद पुलिस ने आदलदार को गिरफ्तार किया. महज 52 दिनों के भीतर पुलिस ने डायमंड हार्बर अदालत में आरोपपत्र दाखिल कर दिया. सभी सबूत, पुलिस जांच और सरकारी वकील की तत्परता के आधार पर अदालत ने एक वर्ष के भीतर सुनवाई पूरी करते हुए दोषी को सख्त सजा सुनायी. डायमंड हार्बर पुलिस जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मितुन कुमार दे ने कहा कि इतनी जल्दी न्याय मिलने से पुलिस विभाग उत्साहित है. उन्होंने इस मामले की जांच में लगे सभी अधिकारियों और सरकारी वकील का धन्यवाद किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel