13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बर्दवान विस्फोट कांड : जांच में राज्य पुलिस को ममता की क्लीन चिट

कोलकाता : बर्दवान विस्फोट कांड की जांच के सिलसिले में राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य पुलिस को क्लीन चिट देते हुए उनके काम की प्रशंसा की है. संवाददाताओं से बातचीत करते हुए सुश्री बनर्जी ने कहा कि राज्य पुलिस ने जो भी जांच की वह ठीक थी. पूजा का माहौल था और उसमें […]

कोलकाता : बर्दवान विस्फोट कांड की जांच के सिलसिले में राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य पुलिस को क्लीन चिट देते हुए उनके काम की प्रशंसा की है.

संवाददाताओं से बातचीत करते हुए सुश्री बनर्जी ने कहा कि राज्य पुलिस ने जो भी जांच की वह ठीक थी. पूजा का माहौल था और उसमें पुलिस ने बेहतर काम किया. वह कभी भी एनआइए जांच के खिलाफ नहीं है. अपने फेसबुक पोस्ट में भी उन्होंने एनआइए का नाम नहीं लिया, लेकिन लोकतांत्रिक ढांचे का भी ख्याल रखा जाना चाहिए.

केंद्र सरकार पर ही आरोपों के तीर लगाते हुए उन्होंने कहा कि एनआइए जांच के पहले केंद्र को राज्य सरकार के साथ बात करनी चाहिए थी. घुसपैठ केंद्र सरकार का विषय है. सीमा की पहरेदारी केंद्रीय एजेंसियां करती हैं. उन्होंने कहा कि आतंकवाद के हर स्वरूप की वह निंदा करती हैं. आतंकवादी किसी धर्म का नहीं होता. उनका समुदाय ही आतंकवादी समुदाय है. केंद्र को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि नयी केंद्र सरकार के राज में देश का संघीय ढांचा खतरे में पड़ गया है. राज्य सरकार को बाइपास करते हुए केंद्र सरकार सीधे डीएम को निर्देश भेज रही है. केंद्र सरकार कल्याणकारी योजनाओं के नाम बदलने की राजनीति में लिप्त हो गयी है. कई परियोजनाओं का काम देश भर में

इसलिए बंद हो गया है क्योंकि केंद्र उनके लिए नाम नहीं खोज पा रहा. राज्य सरकार के साथ केंद्र कोई सलाह नहीं कर रहा. संयुक्त राष्ट्र में पूर्व में प्रधानमंत्री सर्वदलीय प्रतिनिधिदल ले जाते थे. लेकिन इस वर्ष यह रद्द हो गया.

यह लोकतंत्र का गला घोंटना है. सरकार की मौजूदा स्थिति आपातकाल की याद दिलाती है. केंद्र की ओर से गैरजिम्मेदाराना व असंसदीय बयान आ रहे हैं, लेकिन हम ऐसी संस्कृति में विश्वास नहीं करते.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें