11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

152 दागी उम्मीदवारों ने दी एसएससी परीक्षा : शुभेंदु का दावा

सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर रविवार को कक्षा 9-10 में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए एसएससी नियुक्ति परीक्षा बिना किसी बाधा के संपन्न हो गयी है.

कोलकाता. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर रविवार को कक्षा 9-10 में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए एसएससी नियुक्ति परीक्षा बिना किसी बाधा के संपन्न हो गयी है. हालांकि, पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने दावा किया है इस बार परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों में दागी उम्मीदवार भी शामिल थे. उन्होंने कहा कि 152 दागी उम्मीदवारों ने एसएससी परीक्षा दी है और इसके लिए एक बार फिर मुकदमा जरूर होगा. श्री अधिकारी ने कहा कि वह मुकदमा दायर करने वालों को सारी जानकारी उपलब्ध करायेंगे.

””राज्य सरकार की उद्योग विरोधी नीतियों के कारण बंद हो रहे कल-कारखाने””

पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने राज्य में उद्योगों की अवस्था को लेकर तृणमूल कांग्रेस सरकार पर जम कर हमला बोला है. सोमवार को श्री अधिकारी ने ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस सरकार की उद्योग विरोधी नीतियों के कारण बंगाल में कारखाने बंद हो रहे हैं. उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि यह सरकार उद्योग-विरोधी नीतियों पर चल रही है और राज्य में बचे-खुचे कारखानों को भी बंद कराने पर आमादा है. सोमवार को सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर वीडियो सहित पोस्ट कर श्री अधिकारी ने लिखा कि “यह उद्योग-विरोधी राज्य सरकार तब तक चैन से नहीं बैठेगी, जब तक राज्य के सभी कारखानों का श्राद्ध-संस्कार न कर ले.” उन्होंने कोलाघाट के रामको सीमेंट कारखाना बंद होने को सरकार की नीतियों का नतीजा बताया. अधिकारी का कहना है कि ऐसे हालात निवेशकों को बंगाल से दूर कर रहे हैं. न्होंने दावा किया कि भाजपा की सरकार बनने पर न केवल श्रमिकों के अधिकार सुरक्षित रहेंगे, बल्कि उद्योगों के पुनरुद्धार के लिए भी ठोस कदम उठाये जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel