हावड़ा : वैलेंटाइंस डे पर आइएएस व आइपीएस परिणय सूत्र में बंध गये. दोनों ने रजिस्ट्री मैरेज की. बंगाल कैडर के 2015 बैच के आइएएस तुषार सिंगला उलबेड़िया सब डिवीजन में एसडीओ के पद पर हैं जबकि पत्नी नवजोत सिम्मी 2018 साल की बिहार कैडर की आइपीएस हैं. नवजोत पटना में एसीपी के पद पर हैं. दोनों पंजाब के रहने वाले हैं. तुषार, बरनाला के व नवजोत गुरदासपुर की रहने वाली हैं. शुक्रवार को तुषार के कार्यालय में ही रजिस्ट्री मैरेज की प्रकिया पूरी हुई.
इसके बाद नव दंपती ने मंदिर में जाकर पूजा की. आइपीएस बनने के पहले नवजोत दंत चिकित्सक भी रह चुकी हैं. वर्ष 2015 में यूपीएससी की परीक्षा में नवजोत इंटरव्यू में पास नहीं हो सकी थीं. बावजूद इसके उन्होंने हिम्मत नहीं हारी. वर्ष 2016 में उन्होंने बाजी मार ली. जानकारी के अनुसार, दक्षिण भारत के सफर में दोनों की मुलाकात हुई थी. दोनों के बीच दोस्ती हुई और फिर दोस्ती प्यार में बदल गयी.