कानून तोड़ने का पुलिस ने लगाया आरोप
Advertisement
रैली के दौरान गिरफ्तार हुए 2,000 प्राथमिक शिक्षक
कानून तोड़ने का पुलिस ने लगाया आरोप शिक्षकों ने किया आरोप को खारिज कोलकाता : उस्थी यूनाइटेड प्राइमरी टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर में पे स्ट्रक्चर ठीक करने की मांग पर मंगलवार को प्राथमिक शिक्षकों ने साॅल्टलेक, करूणामयी से उन्नयन भवन तक रैली निकाली. रैली के दाैरान बीच रास्ते में ही लगभग 2,000 शिक्षकों को […]
शिक्षकों ने किया आरोप को खारिज
कोलकाता : उस्थी यूनाइटेड प्राइमरी टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर में पे स्ट्रक्चर ठीक करने की मांग पर मंगलवार को प्राथमिक शिक्षकों ने साॅल्टलेक, करूणामयी से उन्नयन भवन तक रैली निकाली. रैली के दाैरान बीच रास्ते में ही लगभग 2,000 शिक्षकों को कानून तोड़ने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
यह जानकारी देते हुए उस्थी यूनाइटेड प्राइमरी टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन की सचिव पृथा विश्वास व अध्यक्ष संदीप घोष ने बताया कि रैली निकाले जाने की सूचना पहले ही विधाननगर नाॅर्थ थाने को दी गयी थी. इसके बावजूद प्राइमरी शिक्षकों को रैली निकालने से रोका गया. बीच मार्ग में ही पुलिस ने शिक्षकों को खदेड़ते हुए आगे बढ़ने से रोका. रैली को कोलकाता पुस्तक मेले के कारण पहले स्थगित किया गया था. 11 फरवरी के लिए एसोसिएशन की ओर से रैली व विकास भवन में जाकर ज्ञापन देने की अनुमति ली गयी थी, लेकिन पुलिस ने उन्हें उन्नयन भवन तक जाने नहीं दिया.
प्राइमरी शिक्षकों ने ग्रेड पे के साथ 1.25 फीडमेंट बढ़ाने की मांग पर नवंबर में भी जादवपुर से नाकतला (शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी के आवास तक) तक रैली निकाली थी. उनका आरोप है कि शिक्षकों की समस्या पर सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है. प्राथमिक शिक्षकों के वेतन में भेदभाव किया जा रहा है. वेतन स्ट्रक्चर दुरुस्त करने की मांग को लेकर शिक्षक फिर से आंदोलन करने के मूड में हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement