16 फरवरी तक रहेंगी कई ट्रेनें रद्द
Advertisement
सियालदह शाखा में 52 ट्रेनें रहीं रद्द, परेशान रहे यात्री
16 फरवरी तक रहेंगी कई ट्रेनें रद्द कोलकाता : सियालदह डिवीजन के इच्छापुर और नैहाटी स्टेशन के बीच स्वचालित सिग्नल प्रणाली का काम शुरू होने से सप्ताह के पहले दिन सोमवार को दैनिक यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. सोमवार को सियालदह डिवीजन के विभिन्न रूट में कुल 52 ट्रेनें रद्द रहीं. ट्रेनें […]
कोलकाता : सियालदह डिवीजन के इच्छापुर और नैहाटी स्टेशन के बीच स्वचालित सिग्नल प्रणाली का काम शुरू होने से सप्ताह के पहले दिन सोमवार को दैनिक यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. सोमवार को सियालदह डिवीजन के विभिन्न रूट में कुल 52 ट्रेनें रद्द रहीं. ट्रेनें कम होने से लोकल ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़ देखी गयी.
सियालदह स्टेशन उतरने के बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली. मालूम रहे कि 16 फरवरी तक ये ट्रेनें रद्द रहेंगी. औसतन प्रत्येक दिन करीब 50 ट्रेनों को रद्द किया गया है. यात्रियों को राहत देने के लिए गैलोपिंग ट्रेनों को ऑल स्टॉपेज किया गया है. वहीं, एक्सप्रेस ट्रेनों को दमदम जंक्शन- डानकुनी मार्ग से भेजा जा रहा है. जिन ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित हुए हैं, उनमें कोलकाता-सीतामढ़ी-कोलकाता एक्सप्रेस, सियालदह-बलिया-सियालदह एक्सप्रेस, कोलकाता-पटना-कोलकाता एक्सप्रेस, गौड़ एक्सप्रेस और गंगासागर एक्सप्रेस शामिल हैं.
तार टूटने से ढाई घंटे तक बाधित रही ट्रेन सेवा
एक तरफ ट्रेनें रद्द होने से यात्रियों को जहां परेशानी का सामना करना पड़ा, वहीं कांचरापाड़ा रेलवे स्टेशन पर ओवरहेड तार टूटने से करीब ढाई घंटे से अधिक ट्रेन सेवाएं बाधित रहीं. सोमवार दोपहर करीब एक से पौने चार बजे बजे तक अप लाइन में ट्रेन सेवा बंद रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement