22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

300 वर्ष पुराना भीम मेला हुआ शुरू

हल्दिया : पूर्व मेदिनीपुर जिले में नंदकुमार इलाके में 300 वर्ष पुराने भीम मेला का आयोजन किया गया. इसमें पूरे जिले से भाड़ी संख्या में लोग शामिल होते हैं. इस मेले का अनूठा आकर्षण भीम देव की प्रतिमा है. करीब 20 फीट ऊंची भीम प्रतिमा पर लाखों रुपये खर्च किये गये हैं. लोगों की मान्यता […]

हल्दिया : पूर्व मेदिनीपुर जिले में नंदकुमार इलाके में 300 वर्ष पुराने भीम मेला का आयोजन किया गया. इसमें पूरे जिले से भाड़ी संख्या में लोग शामिल होते हैं. इस मेले का अनूठा आकर्षण भीम देव की प्रतिमा है. करीब 20 फीट ऊंची भीम प्रतिमा पर लाखों रुपये खर्च किये गये हैं. लोगों की मान्यता है कि भीम देव से कुछ भी मन्नत मांगने से उसे पूरा जरूर करते हैं. इस तरह भीम देव को भक्त पैसा, गहनें चढ़ावा के रूप में दे देते हैं.

कई भक्त मेले में लाखों रुपये का चढ़ावा चढ़ाते हैं, जिसका उपयोग भीम देव की सेवा में किया जाता है. नंदकुमार क्षेत्र के बैवर्तरहाट के तारागेड़िया में अगले 12 दिनों तक भीम पूजन और मेला चलेगा. इस पूजा के अवसर पर दूर-दूर से आसपास के गांवों के लाखों लोग इकट्ठा होते हैं. कई भक्त भीम देव से अपनी मनोकामनाएं पूरी करने के लिए मन्नत मांगते हैं.

साथ ही मनोकामना पूरी होने पर सोने और चांदी के आभूषण, छोटा भीम की मूर्ति दान करते हैं. तारागेड़िया भीम मेला कमिटी के अध्यक्ष रंजीत घड़ा ने कहा कि इस वर्ष पांच लाख रुपये का बजट है. भीम को भक्तों द्वारा प्रदान किये गये धन के अलावा ग्रामीणों की मदद से इस मेला का आयोजन किया जाता है.

भीम के मंदिर में पूजा के अवसर पर मेले के मैदान में एक मिठाई, खाने की दुकान लगायी गयी है. हर शाम मेले में एक कठपुतली नृत्य सहित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम किया जायेगा. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये मेला समिति ने पानी, दवाइयां, स्वास्थ्य जांच सहित कई व्यवस्था किये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें