कोलकाता : कोरोना वायरस संक्रमण के संदेह में पूर्व मेदिनीपुर के एक युवक को कोलकाता के बेलियाघाटा आइडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बुधवार सुबह भर्ती हुए युवक को आइसोलेशन वार्ड में रखकर इलाज किया जा रहा है. राज्य में इस वायरस के सात संदिग्ध मरीज सामने आ चुके हैं.
इससे पहले छह लोगों को इसी बेलियाघाटा आइडी अस्पताल में भर्ती किया गया था. हालांकि तीन लोगों को बुधवार सुबह रिलीज किया गया है, लेकिन उन्हें घर पर भी आइसोलेशन में रखने का निर्देश चिकित्सकों ने दिया है.