कोलकाता : रोजवैली चिटफंड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने अभिनेता शाहरुख खान की कंपनी कोलकाता नाइट राइडर्स स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड (केआरएसपीएल) समेत तीन कंपनियों की 70 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त की है. इस कार्रवाई के बाद अब केकेआर ने अपनी सफाई दी है.
केकेआर का कहना है कि रोजवैली के साथ जर्सी के अलावा उनकी और कोई डील नहीं हुई थी. कंपनी ने वर्ष 2012 और 2013 के आइपीएल सीजन के लिए केकेआर टीम की जर्सी के स्पॉन्सर्स (प्रायोजक) के अलावा रोजवैली ग्रुप के साथ किसी भी प्रकार के वित्तीय लेनदेन से साफ इंकार किया है. केकेआर ने साथ ही उम्मीद जतायी है कि इडी द्वारा इस मामले को तेजी से हल किया जायेगा.
केकेआर के सीइओ वेंकी मैसून ने बुधवार को बयान में कहा : रोजवैली होटल्स 2012 और 2013 में आइपीएल की जर्सी का प्रायोजक था. 11.87 करोड़ रुपये प्रायोजन फीस है. इसके अलावा केकेआर का रोजवैली समूह से कोई वित्तीय लेनदेन नहीं हुआ है. उल्लेखनीय है कि केआरएसपीएल के निदेशकों में शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान, बॉलीवुड अभिनेत्री जूही चावला, उनके पति जय मेहता और केकेआर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वेंकी मैसूर शामिल हैं.
इडी सूत्रों के मुताबिक रोजवैली ग्रुप के बैंक खातों से केआरएसपीएल को भुगतान किया गया था.इडी ने केआरएसपीएल के अलावा कोलकाता में एक शैक्षणिक संस्थान और मल्टीपल रिजाॅर्ट्स के बैंक खाते भी सीज किये गये हैं, जिनमें कुल जमाराशि 16.2 करोड़ रुपये बतायी गयी है. इडी ने धनशोधक निरोधक अधिनियम (पीएमएलए) के तहत कार्रवाई की है.