15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला ने आसमान में दिया बच्चे को जन्म

कोलकाता एयरपोर्ट पर हुई कतर एयरवेज के विमान की आपात लैंडिंग कोलकाता : आसमान में ही फ्लाइट में एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया. फिर फ्लाइट को नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपात लैंडिंग कराया गया. एयरपोर्ट पर उतरने के बाद महिला व बच्चे को कोलकाता के एक निजी अस्पताल में […]

कोलकाता एयरपोर्ट पर हुई कतर एयरवेज के विमान की आपात लैंडिंग

कोलकाता : आसमान में ही फ्लाइट में एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया. फिर फ्लाइट को नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपात लैंडिंग कराया गया. एयरपोर्ट पर उतरने के बाद महिला व बच्चे को कोलकाता के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. दोनों की हालत ठीक है. जानकारी के मुताबिक महिला का नाम वसाना फरोमकासी कोर्न ( 23) है. वह थाइलैंड के बैंकॉक की रहनेवाली है और कतर एयरवेज की क्यूआर-830 फ्लाइट से आ रही थी.

दोहा से बैंकॉक के लिए फ्लाइट सोमवार रात 8.25 बजे रवाना हुई थी. दूसरे दिन सुबह 6.55 बजे बैंकाक पहुंचनेवाली थी. इससे पहले ही मंगलवार तड़के तीन बजे आसमान में महिला को प्रसव पीड़ा हुई. इसके बाद सहयात्रियों ने केबिन क्रू को इसकी जानकारी दी. उनकी मदद से महिला की नॉर्मल डिलिवरी हुई.

इधर, कतर एयरवेज के पायलट ने कोलकाता एयर ट्रैफिक कंट्रोल में ‘एसओएस’ सिग्नल मांगा और मेडिकल इमरजेंसी पर प्राथमिकता से लैंडिंग करायी. लैंडिंग करीब 3.15 बजे हुई. लैंडिंग के बाद मां और बच्चे को एंबुलेंस के जरिये तुरंत अस्पताल भेजा गया. डॉक्टरों का कहना है कि मां और बच्चे दोनों की हालत ठीक है. बच्चे का वजन करीब 2.53 किलो का है. दोनों चिकित्सक की निगरानी में हैं.

गर्भवती महिलाओं के हवाई सफर के नियम

एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने बताया कि गर्भवती माताओं को सामान्यत: 27 सप्ताह तक की गर्भावस्था तक हवाई सफर की अनुमति दी जा सकती है. इसके लिए भी कुछ प्रावधान हैं, जिन्हें पूरा करना पड़ता है, बशर्ते कोई पूर्व जटिलताएं न हों. उससे अधिक होने पर (28 से 36 के बीच) ‘फिट टू फ्लाई’ सर्टिफिकेट देना पड़ता है और साथ ही एक विशेष मेडिकल फाॅर्म को पूरा करना पड़ता है, जिसे उड़ान के समय से 48 घंटे पूर्व जमा देना पड़ता है, ताकि यह पता लगाया जा सकता है कि अगले 48 घंटे में महिला को किसी तरह की समस्या नहीं होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें