21.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लापता छात्रा का मिला शव ग्रामीणों ने की आगजनी

सरस्वती पूजा के दिन घूमने निकली थी छात्रा बागनान स्टेशन के पास पटरी के किनारे मिला शव पुलिस ने एक युवक को किया गिरफ्तार हावड़ा : दो दिनों से लापता छात्रा का शव मिलने के बाद ग्रामीणों का गुस्सा इस कदर फूटा कि पूरा गांव रणक्षेत्र में बदल गया. मौके पर पहुंची पुलिस व ग्रामीणों […]

सरस्वती पूजा के दिन घूमने निकली थी छात्रा

बागनान स्टेशन के पास पटरी के किनारे मिला शव
पुलिस ने एक युवक को किया गिरफ्तार
हावड़ा : दो दिनों से लापता छात्रा का शव मिलने के बाद ग्रामीणों का गुस्सा इस कदर फूटा कि पूरा गांव रणक्षेत्र में बदल गया. मौके पर पहुंची पुलिस व ग्रामीणों के बीच जम कर झड़प हुई. बौखलाये ग्रामीणों ने दो वाहनों को आग को हवाले कर दिया. हालात को बेकाबू होता देख रैफ व काम्बैट फोर्स को उतारना पड़ा. मृतका का नाम स्वाति सामंत (17) है.
रविवार सुबह छात्रा का शव बागनान स्टेशन के पास रेल पटरी के पास मिला. वह उलबेड़िया के राजापुर थाना अंतर्गत सुमोदा गांव की रहनेवाली थी. पुलिस ने इस घटना में शेख आमिर अली को गिरफ्तार किया. बताया जा रहा है कि आखिरी बार स्वाति को इसी युवक के साथ देखा गया था.
क्या है घटना
जानकारी के अनुसार, बागनान बीएनएस उच्च विद्यालय की 11वीं कक्षा की छात्रा सरस्वती पूजा के दिन पूजा घूमने के लिए निकली थी. रात को घर नहीं लौटी. परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करायी. रविवार सुबह बागनान स्टेशन के पास रेल लाइन के किनारे छात्रा का शव मिला. इस घटना की खबर फैलते ही ग्रामीण भड़क उठे. ग्रामीणों ने पथावरोध शुरू कर दिया. मौके पर पुलिस पहुंची. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हटाने की कोशिश की, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव करते हुए दो वाहनों में आग लगा दी.
प्रदर्शनकारियों ने बताया कि दो दिन पहले गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराने के बाद भी पुलिस हरकत में नहीं आयी और स्वाति की जान चली गयी. स्थिति को बिगड़ते देख अधिक संख्या में रैफ व काम्बैट फोर्स को बुलाया गया.
वहीं, बताया जा रहा है कि सरस्वती पूजा के दिन स्वाति को एक युवक के साथ पूजा घुमते हुए देखा गया था. उस युवक का नाम शेख आमिर अली है.
वहीं, परिजनों का आरोप है कि स्वाति की हत्या हुई और शव को रेल पटरी के पास फेंका गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार युवक से पूछताछ की जा रही है. छात्रा की मौत कैसे हुई है, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें