कोलकाता : युवतियों को फंसाकर पहले उससे प्रेम फिर शारीरिक संबंध बनाने के बाद अश्लील वीडियो लेकर अपने शोरूम के कर्मचारियों से उन्हें ब्लैकमेल कर लाखों रुपये वसूलने के आरोप में कोलकाता पुलिस के साइबर थाने की टीम ने महानगर के बड़े कपड़ा व्यापारी का बेटा सहित तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम कैलाश यादव, अनिश लोहारुका और आदित्य अग्रवाल हैं.
Advertisement
ब्लैकमेल का आरोप, व्यापारी का बेटा गिरफ्तार
कोलकाता : युवतियों को फंसाकर पहले उससे प्रेम फिर शारीरिक संबंध बनाने के बाद अश्लील वीडियो लेकर अपने शोरूम के कर्मचारियों से उन्हें ब्लैकमेल कर लाखों रुपये वसूलने के आरोप में कोलकाता पुलिस के साइबर थाने की टीम ने महानगर के बड़े कपड़ा व्यापारी का बेटा सहित तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों […]
आदित्य एक नामी कपड़ा व्यापारी का बेटा है, जबकि अनिश होटल मालिक का बेटा है. वहीं, कैलाश उसका कर्मचारी है. तीनों को बैंकशाल कोर्ट में पेश करने पर उन्हें छह फरवरी तक पुलिस हिरासत में रखने का निर्देश दिया गया है.
श्री शर्मा ने बताया कि कर्मचारी एक कैलाश ने एक युवती को फोन कर उससे 10 लाख रुपये की मांग की थी. उसने युवती को बताया था कि उसके पास युवती की अश्लील तस्वीरें हैं. अगर वह उसे पैसे नहीं देगी, तो उसकी ये तस्वीरें इंटरनेट पर अपलोड कर देगा.
इसके बाद युवती डर गयी और कोलकाता पुलिस मुख्यालय लालबाजार पहुंच कर साइबर अपराध शाखा में घटना की जानकारी देते हुए शिकायत दर्ज करायी. गिरफ्तार आरोपियों के साथ और कौन शामिल हैं, इस बारे में तीनों से पुलिस हिरासत में पूछताछ की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement