कोलकाता : पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से अपने गतिरोध को समाप्त करने का प्रयास करते हुए उनसे यहां गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्यमंत्री के घेरे में अपनी पत्नी के लिए एक सीट आरक्षित करने का अनुरोध किया था.
Advertisement
ममता से रिश्ते सुधारने की कोशिश करते दिखे राज्यपाल
कोलकाता : पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से अपने गतिरोध को समाप्त करने का प्रयास करते हुए उनसे यहां गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्यमंत्री के घेरे में अपनी पत्नी के लिए एक सीट आरक्षित करने का अनुरोध किया था. हालांकि अधिकारियों ने प्रोटोकॉल का हवाला देते हुए इससे इनकार कर […]
हालांकि अधिकारियों ने प्रोटोकॉल का हवाला देते हुए इससे इनकार कर दिया था. राज्य सचिवालय में एक उच्च पदस्थ अधिकारी ने सोमवार को बताया कि सरकार को राजभवन से राज्य की प्रथम महिला नागरिक को रेड रोड पर गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में मुख्यमंत्री के लिए बनाये गये घेरे में बैठने की अनुमति देने का अनुरोध प्राप्त हुआ था.
आइएएस अधिकारी ने नाम जाहिर नहीं होने के अनुरोध के साथ कहा : बंदोबस्त करने का अनुरोध किया गया था, ताकि प्रथम महिला नागरिक की सीट मुख्यमंत्री के पास हो, लेकिन कुछ प्रोटोकॉल की वजह से यह नहीं हो सका.
रविवार को समारोह संपन्न होने के बाद श्री धनखड़ को सुश्री बनर्जी से संक्षिप्त बातचीत करते हुए देखा गया था. राज्यपाल ने अपनी और पत्नी सुदेश की सुश्री बनर्जी के साथ कुछ तस्वीरें भी ट्विटर पर डालीं.
श्री धनखड़ ने समारोह के बाद ट्वीट किया था : परेड समाप्त होने के बाद राजभवन के लिए रवाना होने से पहले की कुछ तस्वीरें. किसी भी तरह का संवाद ही सकारात्मक दिशा में बढ़ा सकता है. शाम को सुश्री बनर्जी ने राजभवन में ‘एट होम’ समारोह में हिस्सा लिया और दोनों के बीच बातचीत की झलकियां देखने को मिलीं.
समारोह की शुरुआत में राष्ट्रगान की धुन बजने के बाद धनखड़ दंपती और सुश्री बनर्जी साथ में बैठे, लेकिन कुछ मिनट बाद मुख्यमंत्री राज्य सरकार के शीर्ष अधिकारियों से घिरे एक कोने में जाकर बैठ गयीं. ‘एट होम’ समाप्त होने और राष्ट्रगान की धुन बजने के बाद सुश्री बनर्जी धनखड़ के पास गयीं.
सुश्री बनर्जी के वहां से निकलने से पहले श्री धनखड़ ने उनसे किसी दिन चाय या कॉफी पर बातचीत के लिए आने का आमंत्रण दिया. सुश्री बनर्जी ने चेहरे पर बड़ी सी मुस्कुराहट लाते हुए मुख्य सचिव राजीव सिन्हा की ओर देखा. हालांकि उन्होंने मुलाकात के लिए कोई समय तय नहीं किया.
श्री धनखड़ ने समारोह की कुछ तस्वीरें डालते हुए ट्वीट किया : राजभवन में आयोजित समारोह से मुख्यमंत्री के प्रस्थान करते समय के कुछ क्षण. उनकी रवानगी के समय संकेत दिया कि हमें व्यापक हित में जल्द संवाद शुरू करना चाहिए. उम्मीद है कि जल्द ऐसा होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement