अस्पताल में खुला विशेष वार्ड
Advertisement
बेलियाघाटा आइडी अस्पताल में कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों का होगा इलाज
अस्पताल में खुला विशेष वार्ड चीन से दक्षिण पूर्व एशिया में फैल रहा है यह वायरस कोलकाता : सर्दी, खांसी जैसे सामान्य लक्षणों के साथ चीन से दक्षिण पूर्व एशिया में फैल रहे कोरोना वायरस से इलाज के लिए बेलियाघाटा आइडी अस्पताल में विशेष आईसोलेशन वार्ड खोला जा रहा है. बेलियाघाटा आइडी अस्पताल में खुले […]
चीन से दक्षिण पूर्व एशिया में फैल रहा है यह वायरस
कोलकाता : सर्दी, खांसी जैसे सामान्य लक्षणों के साथ चीन से दक्षिण पूर्व एशिया में फैल रहे कोरोना वायरस से इलाज के लिए बेलियाघाटा आइडी अस्पताल में विशेष आईसोलेशन वार्ड खोला जा रहा है.
बेलियाघाटा आइडी अस्पताल में खुले इस वार्ड में बेड की संख्या भी बढ़ायी गयी है. उक्त नये वार्ड में डॉक्टरों व नर्सों की भी विशेष व्यवस्था की गयी है. डॉक्टरों का कहना है कि प्राथमिक जांच के लिए यह बनाया गया है. कोलकाता में कोरोना वायरस का अगर कोई मामला आता है, तो उसका इलाज बेलियाघाटा आइडी में होगा.
मालूम हो कि चीन से फैला यह वायरस को लेकर पहले ही पूरे देश के सभी राज्यों को सतर्क कर दिया गया है. नेताजी सुभाष चंद्र बोस हवाईअड्डे सहित देश के सात बड़े हवाईअड्डों पर चीन से आने वाले यात्रियों को थर्मल स्क्रीनिंग कर जांच की जा रही है. केन्द्र स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस को लेकर बंगाल में चेतावनी जारी की है.
क्या हैं कोरोना वायरस के लक्षण
डॉक्टरों का कहना है कि कोरोना वायरस पीड़ितों को पहले सर्दी खांसी होती है. उसके बाद तेज बुखार आ जाता है. धीरे- धीरे सांस की तकलीफ शुरू होती है. डॉक्टरों के अनुसार, जो लोग पशुओं या पक्षियों के संपर्क में रहते हैं, उनमें संक्रमण जल्दी फैल सकता है. कोरोना वायरस मुख्य रूप से जानवरों के बालों और मल से फैलता है.
पशु के वायरस मनुष्य से मनुष्य में फैल सकते हैं. कोरोना वायरस का इलाज की सटीक दवा अभी तक पता नहीं चल पायी है. दवा की खोज की जा रही है. मालूम हो कि कोरोना वायरस से पीड़ित मरीज के शरीर पर एंटीबायोटिक काम नहीं करते हैं. इसलिए अगर सही समय पर इलाज शुरू नहीं किया गया, तो मृत्यु भी हो सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement