कोलकाता : केपीटी का नाम बदलने को लेकर माकपा पोलित ब्यूरो के सदस्य मोहम्मद सलीम ने कहा कि मोदी ‘गेम चेंजर (महत्वपूर्ण बदलाव लाने वाले)’ के बजाय ‘नेम चेंजर’ (नाम बदलनेवाले) बन गये हैं.
Advertisement
मोदी ‘गेम चेंजर’ की बजाय ‘नेम चेंजर’ बन गये : सलीम
कोलकाता : केपीटी का नाम बदलने को लेकर माकपा पोलित ब्यूरो के सदस्य मोहम्मद सलीम ने कहा कि मोदी ‘गेम चेंजर (महत्वपूर्ण बदलाव लाने वाले)’ के बजाय ‘नेम चेंजर’ (नाम बदलनेवाले) बन गये हैं. सलीम ने कहा, ‘जब नरेंद्र मोदी सत्ता में आये तो हमने सोचा कि सरकार महत्वपूर्ण बदलाव लायेगी, लेकिन अब हम देख […]
सलीम ने कहा, ‘जब नरेंद्र मोदी सत्ता में आये तो हमने सोचा कि सरकार महत्वपूर्ण बदलाव लायेगी, लेकिन अब हम देख रहे हैं कि यह सरकार सिर्फ नाम बदलने वाली रह गयी है. हालांकि नाम परिवर्तन से बंदरगाह के प्रदर्शन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.
दूसरी ओर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सोमेन मित्रा ने कहा कि इतिहास के पन्नों में दर्ज है कि 1942 में देश में चल रहे स्वतंत्रता आंदोलन का श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने केवल विरोध ही नहीं किया था, बल्कि दूसरे विश्व युद्ध के समय ब्रिटिश सेना में शामिल होने के लिए भारतीय नौजवानों को प्रेरित किया था.
श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने हिंदुओं के लिए अलग देश बनाने का प्रस्ताव दिया था. जब कांग्रेस ने मुस्लिम लीग को अलग किया तो वह मुस्लिम लीग के साथ बंगाल में सरकार बनाये थे. ऐसे इंसान के नाम पर कोलकाता के एतिहासिक पोर्ट ट्रस्ट का नाम करना दुखद है. हालांकि पश्चिम बंगाल का छात्र व युवा समाज इसको स्वीकार नहीं करेगा और नाम परिवर्तन का जो बोर्ड लगेगा उसको बदल देगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement