22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CAA ने दुनिया को पाक में धार्मिक प्रताड़ना की हकीकत दिखायी, कोलकाता में बोले प्रधानमंत्री मोदी

कोलकाता : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नये नागरिकता कानून (CAA) का रविवार को मजबूती से बचाव किया. उन्होंने कहा कि इस पर पैदा हुए विवाद ने दुनिया को पाकिस्तान में धार्मिक अल्पसंख्यकों के दमन की हकीकत दिखा दी है. हालांकि, उन्होंने इस बात पर निराशा जाहिर की कि संशोधित नागरिता कानून पर युवाओं के एक […]

कोलकाता : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नये नागरिकता कानून (CAA) का रविवार को मजबूती से बचाव किया. उन्होंने कहा कि इस पर पैदा हुए विवाद ने दुनिया को पाकिस्तान में धार्मिक अल्पसंख्यकों के दमन की हकीकत दिखा दी है. हालांकि, उन्होंने इस बात पर निराशा जाहिर की कि संशोधित नागरिता कानून पर युवाओं के एक वर्ग को गुमराह किया जा रहा है, जिसका मकसद नागरिकता लेना नहीं, बल्कि नागरिकता देना है.

प्रधानमंत्री ने हावड़ा जिले के बेलूर मठ में जनसभा से कहा, ‘सीएए किसी की नागरिकता छीनने के बारे में नहीं है, यह नागरिकता देने के लिए है. आज, राष्ट्रीय युवा दिवस पर, मैं भारत, पश्चिम बंगाल, पूर्वोत्तर के युवाओं को यह बताना चाहता हूं कि यह नागरिकता देने के लिए रातों-रात बना कानून नहीं है.’

पीएम ने कहा, ‘हम सभी को यह पता होना चाहिए कि दुनिया के किसी भी देश का, किसी भी धर्म का व्यक्ति, जो भारत और उसके संविधान में यकीन रखता है, वह उचित प्रक्रिया के माध्यम से भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन कर सकता है. इसमें कोई समस्या नहीं है.’

मोदी ने कहा कि यहां तक कि महात्मा गांधी ने भी धार्मिक प्रताड़ना के कारण यहां आने वाले लोगों को भारतीय नागरिकता देने का पक्ष लिया था और इस सरकार ने स्वतंत्रता सेनानियों की इच्छाओं की पूर्ति मात्र की है. पूर्वोत्तर में सीएए के विरोध में जारी प्रदर्शनों का संदर्भ देते हुए मोदी ने क्षेत्र के लोगों की विशिष्ट पहचान एवं संस्कृति की रक्षा करने की प्रतिबद्धता जतायी और कहा कि नया कानून उनके हित को नुकसान नहीं पहुंचायेगा.

उन्होंने कहा, ‘हमने सिर्फ वही किया, जो महात्मा गांधी ने दशकों पहले कहा था. क्या हमें इन शरणार्थियों को मरने के लिए वापस भेज देना चाहिए? क्या वे हमारी जिम्मेदारी नहीं हैं? उन्हें हमें अपना नागरिक बनाना चाहिए या नहीं?’ मोदी ने कहा कि CAA पर ‘पूर्ण स्पष्टता’ के बावजूद राजनीतिक हित साधने के लिए कुछ लोग नये नागरिकता कानून के बारे में जान-बूझ कर अफवाहें फैला रहे हैं.

उन्होंने कहा, ‘नागरिकता कानून में संशोधन करने की हमारी पहल ने विवाद उत्पन्न कर दिया है. यह हमारी पहल का परिणाम है कि पाकिस्तान को अब जवाब देना होगा कि पिछले 70 वर्षों से वह अल्पसंख्यकों को क्यों प्रताड़ित कर रहा था. पाकिस्तान में मानवाधिकार समाप्त हो चुके हैं.’

पूर्वोत्तर के लोगों की चिंताओं को शांत करने के प्रयास में मोदी ने इस क्षेत्र को ‘हमारा गौरव’ बताया. उन्होंने कहा, ‘उनकी संस्कृति, परंपराएं और जनसांख्यिकी इस संशोधित कानून से किसी भी तरह प्रभावित नहीं होगी.’ उन्होंने कहा कि विभाजन के बाद पाकिस्तान में जिन लोगों के साथ दुर्व्यवहार किया गया, उनके लिए नागरिकता कानून में ‘थोड़े से बदलाव’ किये गये हैं.

मोदी ने कहा, ‘वहां रहते हुए उन्हें कटु अनुभव हो रहे थे. महिलाएं अपना सम्मान खोने का खतरा महसूस कर रहीं थीं.’ उन्होंने कहा, ‘युवा सारी बात समझ गये हैं, लेकिन जो राजनीति करना चाहते हैं, उन्हें कुछ समझ नहीं आयेगा.’ मोदी ने कहा कि पांच साल पहले देश के युवाओं के बीच निराशा थी, लेकिन अब स्थिति बदल गयी है.

उन्होंने स्वामी विवेकानंद के निवास स्थान बेलूर मठ में कहा, ‘न सिर्फ भारत, बल्कि पूरी दुनिया देश के युवाओं से बहुत-सी उम्मीदें रखती है. युवा चुनौतियों से डरते नहीं हैं. वे चुनौतियों को चुनौती देते हैं.’ मोदी, विवेकानंद के अनुयायी हैं. उन्होंने रात मठ में बितायी. रविवार को प्रधानमंत्री ने स्वामी विवेकानंद की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. स्वामी विवेकानंद की जयंती को ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ के रूप में मनाया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें