हुगली : उत्तर 24 परगना के नैहाटी के छाइघाट में गुरुवार को भारी मात्रा में पटाखों को निष्क्रिय करने के तीव्र विस्फोट हुआ. विस्फोट की तीव्रता इतनी अधिक थी कि गंगा नदी के पश्चिमी किनारे पर स्थित चुंचुड़ा शहर के 500 मकानों व इमारतों में दरार दरारें पड़ गयीं. हुगली चुंचुड़ा नगर पालिका के वार्ड 4,9, 11, 12 और 13 के क्षतिग्रस्त मकानों की संख्या गुरुवार रात तक 350 थी, जो बढ़कर 500 हो गयी.
हुगली चुंचुड़ा नगरपालिका के चेयरमैन गौरीकांत मुखर्जी ने बताया कि क्षतिग्रस्त मकानों की सूची तैयार कर ली गयी है. पीड़ितों के फोन नंबर के साथ शुक्रवार की शाम चुंचुड़ा के एसडीओ अरिंदम विश्वास को यह सूची सौंप दी गयी है. उसकी प्रतिलिपि डिजास्टर मैनेजमेंट को भी सौंपी गयी है.
इस दौरान उनके साथ विधायक असित मजूमदार, पार्षद मौसमी बसु विश्वास और जयदेव अधिकारी मौजूद थे. सोमवार को क्षतिग्रस्त मकानों को लेकर जिलाधिकारी वाई रत्नाकर राव के साथ बैठक करने का निर्णय लिया गया है.