प्रदर्शन के कारण हावड़ा मंडल में 47 ट्रेनें व सियालदह मंडल की 128 लोकल ट्रेनें रद्द कर दी गयीं
Advertisement
हड़ताल :पूर्व रेलवे की 175 लोकल ट्रेनें रद्द कर दी गयीं
प्रदर्शन के कारण हावड़ा मंडल में 47 ट्रेनें व सियालदह मंडल की 128 लोकल ट्रेनें रद्द कर दी गयीं 250 से ज्यादा लोकल ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों देरी से पहुंचीं गंतव्य स्टेशन दमदम स्टेशन पर बंद समर्थकों ने टिकट काउंटर बंद करा दिया कोलकाता : केंद्रीय ट्रेड यूनियनों द्वारा बुलाये गये एक दिवसीय […]
250 से ज्यादा लोकल ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों देरी से पहुंचीं गंतव्य स्टेशन
दमदम स्टेशन पर बंद समर्थकों ने टिकट काउंटर बंद करा दिया
कोलकाता : केंद्रीय ट्रेड यूनियनों द्वारा बुलाये गये एक दिवसीय बंद के कारण बुधवार को रेल परिसेवा पर व्यापक असर देखने को मिला. बंद समर्थक सुबह से ही सियालदह और हावड़ा मंडलों के विभिन्न स्टेशनों पर डटे रहे, कई स्थानों पर प्रदर्शनकारी रेल लाइन पर ही बैठ गये.
इस दौरान पुलिस प्रशासन को अवरोध हटाने के लिए कई स्थानों पर बल प्रयोग करना पड़ा, जबकि कुछ स्थानों पर बंद समर्थकों के साथ यात्री भिड़ गये. इसके साथ ही प्रदर्शनकारियों ने हावड़ा-बर्दवान मेल लाइन के साथ सियालदह मंडल के विभिन्न स्टेशनों के रेलवे ओवरहेड तार पर केला पत्ता फेंक कर विद्युत सेवा बाधित कर दिया, जिससे रेलवे परिचालन कुछ समय के लिए बाधित रहा.
इसके साथ ही बारासात, बजबज के साथ कुल चार स्टेशनों के रेल लाइन पर देसी बम बरामद किया गया. अवरोध के कारण सबसे ज्यादा परेशानी यात्रियों को होना पड़ा. हावड़ा मंडल में 47 और सियालदह मंडल में 128 लोकल ट्रेनें रद्द कर दी गयीं. बंद के कारण दैनिक यात्रियों को काफी परेशानी हुई.
हावड़ा डिवीजन में बंद समर्थक उत्तरपाड़ा, श्रीरामपुर, रिसड़ा, हिंदमोटर, खन्ना, बैंची, मोगरा और मनकुंडू स्टेशनों पर रेल लाइन पर बैठ गये. यही स्थिति हावड़ा-बर्दवान सेक्शन (कॉड लाइन), बंडेल-कटवा सेक्शन, नैहाटी-आजीमगंज सेक्शन और तारकेश्वर-आरामबाग सेक्शन में रही. बंद का असर पायराडांगा, श्यामनगर, इच्छापुर, कल्याणी, कांचरापड़ा और सोदपुर स्टेशनों पर भी देखने को मिला.
एयरपोर्ट पर प्रीपेड बूथ से टैक्सी रही नदारद
कोलकाता. वामपंथी श्रमिक संगठनों की हड़ताल से बुधवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर प्रीपेड टैक्सी बूथ के पास टैक्सी नदारद रही. इस वजह से एयरपोर्ट पर दूसरे राज्यों से बाहर से आनेवाले यात्रियों को अपने गंतव्य तक जाने के लिए काफी देर तक इंतजार करना पड़ा.
हालांकि बस सेवाएं अतिरिक्त रहने के बावजूद एयरपोर्ट इलाके में टैक्सी की कमी से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी. इधर विधाननगर कमिश्नरेट के एयरपोर्ट डिवीजन की डीसी जे मर्सी ने बताया कि एयरपोर्ट इलाके में किसी तरह की अप्रिय घटना नहीं हुई और न ही किसी तरह की गिरफ्तारी हुई है. इलाके में जगह-जगह पुलिस पिकेट तैनात थी.
हावड़ा जिले में दिखा बंद का असर
हावड़ा. देश की कई ट्रेड यूनियनों की तरफ से बुधवार को बुलाये गये भारत बंद का हावड़ा जिले में असर दिखा. बंद को सफल बनाने के लिए वाम व कांग्रेस पार्टी के समर्थक सुबह से ही सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन किया. हावड़ा के हावड़ा मैदान, शालिमार, सलकिया, लिलुआ, बेलुड़ और बाली के इलाकों थोड़ा बहुत असर दिखा.
हालांकि सड़कों पर बसें व अन्य वाहन दिखे लेकिन यात्री नदारत थे. बंद समर्थकों ने ट्रेन व सड़क अवरोध कर विरोध प्रदर्शन किया. हावड़ा स्टेशन पर यात्रियों की संख्या रोज से काफी कम रही. हावड़ा मंडल के कई स्टेशनों के रेल लाइनों पर बंद समर्थक रेल लाइन पर बैठ गये.कई स्थानों पर दुकाने बंद रही लेकिन बाद में भाजपा समर्थकों ने आकर दुकानों को खुलवाया. वहीं वाहन चलाने वालों को मिठाई बांटी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement