28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

“शिक्षण संस्थानों में हिंसा बर्दाश्त नहीं” : राज्यपाल

कोलकाता : जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) व जादवपुर विश्वविद्यालय में हुई हिंसक घटनाओं व लाठीचार्ज के बाद राज्यपाल सह कुलाधिपति जगदीप धनखड़ ने मंगलवार को कहा कि शैक्षणिक संस्थानों में हिंसा और अराजकता को बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए. राज्यपाल धनखड़ ने ट्वीट कर कहा : शैक्षणिक संस्थानों में हिंसा और अराजकता चिंताजनक है और […]

कोलकाता : जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) व जादवपुर विश्वविद्यालय में हुई हिंसक घटनाओं व लाठीचार्ज के बाद राज्यपाल सह कुलाधिपति जगदीप धनखड़ ने मंगलवार को कहा कि शैक्षणिक संस्थानों में हिंसा और अराजकता को बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए. राज्यपाल धनखड़ ने ट्वीट कर कहा : शैक्षणिक संस्थानों में हिंसा और अराजकता चिंताजनक है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए.
उन्होंने कहा : जेएनयू हिंसा की निंदा करनेवाले अधिकारियों की पिछले दिनों जादवपुर विश्वविद्यालय में हुई घटना को लेकर चुप्पी दुखद और चिंता का विषय है. उल्लेखनीय है कुछ दिनों पहले जादवपुर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति के तौर पर और विशेष अतिथि रूप में दीक्षांत समारोह में शामिल हुए राज्यपाल धनखड़ को छात्रों के विरोध प्रदर्शनों का सामना करना पड़ा था.
राज्यपाल ने ममता बनर्जी का बिना नाम लिये तृणमूल के डबल स्टैंडर्ड का आरोप लगाया और कहा कि सीएम को अपने राज्य के बाहर के मुद्दों पर कूदने से पहले अपने राज्य में शांति बहाल करनी चाहिए. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में हुई हिंसा की निंदा की थी.उन्होंने कहा था कि देश के सभी छात्रों को इस मसले पर एक साथ लड़ाई लड़नी चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें