10 से अधिक घायल तीन की हालत गंभीर
Advertisement
नैहाटी : पटाखा कारखाना में विस्फोट, पांच की मौत
10 से अधिक घायल तीन की हालत गंभीर विस्फोट से दहला आठ किलोमीटर तक इलाका कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के नैहाटी थानांतर्गत मामूदपुर इलाके में शुक्रवार की दोपहर पटाखा कारखाना में हुए भीषण विस्फोट में पांच लोगों की मौत हो गयी, जबकि 10 से अधिक घायल हो गये. सभी घायलों को पहले नैहाटी […]
विस्फोट से दहला आठ किलोमीटर तक इलाका
कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के नैहाटी थानांतर्गत मामूदपुर इलाके में शुक्रवार की दोपहर पटाखा कारखाना में हुए भीषण विस्फोट में पांच लोगों की मौत हो गयी, जबकि 10 से अधिक घायल हो गये.
सभी घायलों को पहले नैहाटी के स्टेट जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. बाद में तीन की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें कल्याणी के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में स्थानांतरित किया गया है. मृतकों में तीन पुरुष व दो महिलाएं हैं. मृतकों में चार के नाम कल्पना हालदार (42), वृंदा सापुई (40), मानसून पेयादा (17) व राम बेसरा बताये गये हैं.
यह घटना शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे हुई. लोगों की मानें, तो धमाका इतना तेज था कि आठ से 10 किलोमीटर दूर तक उसकी आवाज सुनायी दी.
विस्फोट की सूचना मिलते ही दमकल विभाग के तीन इंजन और बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंच कर बचाव कार्य में जुट गये. हालांकि घटना के बाद से कारखाने का मालिक नूर मोहम्मद फरार है. शिकायत दर्ज कर पुलिस उसकी तलाश में जुट गयी है.
धमाके के चलते कई घरों में भी लगी आग :
स्थानीय सूत्रों के अनुसार दोपहर 12 बजे करीब नैहाटी स्थित यह पटाखा कारखाना खुला था. इसमें कई कर्मचारी काम कर रहे थे, जिसमें महिलाएं भी थीं. अचानक विस्फोट के साथ वहां आग लग गयी. विस्फोट के चलते वहां अफरातफरी मच गयी. कारखाने में बारुद व ज्वलनशील पदार्थ होने के कारण आग तेजी से फैल गयी और आसपास के कई घरों में भी आग लग गयी. तुरंत इसकी सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement