कोलकाता : साल के दूसरे दिन गुरुवार दोपहर में कोलकाता के तापमान में तीन डिग्री की बढ़ोतरी हुई है. सुबह से ही आसमान में बादल छाये रहे. राज्य के विभिन्न जगहों पर मध्यम बारिश हुई. अलीपुर स्थित मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार सुबह तक छिटपुट बारिश और आसमान मे बादल छाने के आसार हैं.
साथ ही राज्य के पश्चिमी जिलों में मध्यम बारिश हुई. इन जिलों में शुक्रवार को गरज के साथ बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन से दक्षिण इलाकों में अच्छी बारिश के आसार हैं. तटीय इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. चार जनवरी तक जिलों में बादल छाये रहेंगे. कहीं-कहीं बारिश हो सकती है.
वहीं अगले 24 घंटे में रात के तापमान में वृद्धि होगी. पांच जनवरी से मौसम के शुष्क रहने का अनुमान है. दूसरी ओर, उत्तर बंगाल में सिक्किम और दार्जिलिंग में बर्फबारी की संभावना है.