झाड़ग्राम : झाड़ग्राम जिला अंतर्गत झाड़ग्राम थाना के बांसतोला गांव के बांधगोडा इलाके से सीआरपीएफ की 50वीं बटालियन के जवानों ने माओवादी पोस्टर बरामद किया है. गौरतलब है कि ग्रामीणों ने इलाके में सबसे पहले माओवादी पोस्टर को जमीन पर गिरा हुआ देखा. पोस्टर सफेद कागज पर लाल रंग से लिखा हुआ था. पोस्टर छत्रधर महतो को जल्द से जल्द जेल से रिहा करने और इलाके के तृणमूल और भाजपा नेताओं को निशाना बनाते हुए कहा गया कि वे ठीक से इलाके का विकास करें, या पार्टी छोड़ दें. पोस्टर के नीचे ‘माओवादी’ लिखा हुआ था.
पोस्टर को देखते ही ग्रामीणों में दहशत फैल गयी. घटना की सूचना मिलते ही सीआरपीएफ की 50वीं बटालियन के जवान इलाके में पहुंचे और पोस्टर को कब्जे में ले लिया. हालांकि पुलिस का कहना है घटना की जांच की जा रही है.