10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेलूर में मॉल के बाहर खुले वैट से लोग परेशान

हावड़ा : एक तरफ हावड़ा नगर निगम गंदगी फैलानेवालों से जुर्माना वसूलने की योजना बना रहा है. वहीं सड़क किनारे खुले वैट से शहरवासी परेशान हैं. उत्तर हावड़ा, मध्य हावड़ा व बेलूर अंचल में कई जगहों पर खुले वैट से शहरवासियों को दिक्कतें हो रही हैं. पिछले एक साल से निगम में बोर्ड नहीं होने […]

हावड़ा : एक तरफ हावड़ा नगर निगम गंदगी फैलानेवालों से जुर्माना वसूलने की योजना बना रहा है. वहीं सड़क किनारे खुले वैट से शहरवासी परेशान हैं. उत्तर हावड़ा, मध्य हावड़ा व बेलूर अंचल में कई जगहों पर खुले वैट से शहरवासियों को दिक्कतें हो रही हैं.

पिछले एक साल से निगम में बोर्ड नहीं होने का असर शहर की सफाई पर पड़ा है. शहरवासियों का आरोप है कि सफाई रोज नहीं होती है. वैट में कूड़ों का ढेर बन जाता है.
पूर्व पार्षद से शिकायत करने पर उन्हें निगम के मुख्यालय में जाने की सलाह दी जाती है. ऐसे ही बेलूर स्थित एक प्रतिष्ठित मॉल के सामने खुला वैट होने से यहां आने वाले ग्राहकों को परेशानी होती है. वैट से होने वाली समस्यायों के बारे में कुछ लोगों की प्रतिक्रियाएं
वैट के ठीक विपरीत मेरी दवाई की दुकान है. ग्राहकों का आना-जाना लगा रहता है. ग्राहक तो दवाई लेकर चले जाते हैं. अधिक परेशानी दुकान में बैठनेवालों को होती है. बारिश के बाद दुर्गंध से यहां बैठना मुश्किल होता है. निगम से आग्रह है कि वे यहां से वैट को हटा दें.
राजीव बगड़िया, दवाई दुकान के मालिक.
खुले वैट को हटाने के लिए निगम ने बहुत पहले घोषणा की थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. मेरा फ्लैट इसी वैट के पास है. सफाई रोजाना नहीं होती है. कूड़े जम जाते हैं. गंदगी से मच्छर बढ़ रहे हैं और लोग मच्छरजनित बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं.
रवींद्र दूबे, व्यवसायी.
कूड़ा फेंकने के लिए वैट की जरूरत है, लेकिन वैट खुले हुए हालत में नहीं रहे. साथ ही सफाई रोजाना हो, जिससे दुर्गंध नहीं निकले.
राजू साव, चाय दुकान मालिक.
नगर निगम गंदगी फैलाने पर जुर्माना वसूलेगा, लेकिन निगम पहले सफाई तो करे. शहर में साफ-सफाई पूरी तरह चरमरा गयी है. किसी भी वैट की सफाई रोज नहीं की जाती है. वैट खुले होने से आस-पास रहने वाले लो‍गों को सांस लेना दूभर होता है.
गिरीश घोष रोड स्थित वैट को हटाने के लिए भाजयुमो की ओर से प्रदर्शन किये गये थे. हस्ताक्षर अभियान चला कर निगम आयुक्त के पास उसकी प्रतिलिपि भेजी गयी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.
अनिल टिबड़ेवाल, जिला नेता, भाजयुमो.
शहर में खुले वैट हैं. बहुत जल्द इसे हटा दिये जायेंगे. शहर को साफ रखने के लिए निगम की लगातार कोशिश जारी है. अब बैटरी चालित वाहन से कूड़े उठाये जा रहे हैं. कुल 250 वाहन के आर्डर दिये गये हैं. प्रत्येक वार्ड में चार से पांच वाहनों की मदद से कूड़े उठाये जायेंगे.
बिजिन कृष्णा, निगम आयुक्त.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें