कोलकाता : गरीब और मध्यम वर्ग के लिए आशा की किरण कहा जानेवाला सॉल्टलेक स्थित आनंदलोक अस्पताल एक जनवरी से बंद हो जायेगा. अस्पताल की दैनिक आय में गिरावट के कारण अस्पताल प्रबंधन ने सोमवार को यह निर्णय लिया है. अस्पताल प्रबंधन ने लॉकऑउट नोटिस जारी कर दिया है. अस्पताल के मैनेजिंग ट्रस्टी व सचिव देव कुमार सराफ ने यह जानकारी दी.
Advertisement
कल से बंद हो जायेगा आनंदलोक अस्पताल
कोलकाता : गरीब और मध्यम वर्ग के लिए आशा की किरण कहा जानेवाला सॉल्टलेक स्थित आनंदलोक अस्पताल एक जनवरी से बंद हो जायेगा. अस्पताल की दैनिक आय में गिरावट के कारण अस्पताल प्रबंधन ने सोमवार को यह निर्णय लिया है. अस्पताल प्रबंधन ने लॉकऑउट नोटिस जारी कर दिया है. अस्पताल के मैनेजिंग ट्रस्टी व सचिव […]
उन्होंने बताया कि बंगाल व झारखंड में आनंदलोक की कुल 11 शाखाएं हैं. इनमें सिर्फ सॉल्टलेक स्थित आनंदलोक अस्पताल ही बंद होगा. एक जनवरी से अस्पताल बंद कर दिया जायेगा. अस्पताल की दैनिक आय अप्रैल के पहले सप्ताह में 11 से 12 लाख रुपये थी, जो घट कर तीन लाख रुपये प्रतिदिन हो गयी है.
उन्होंने आरोप लगाया कि अस्पताल के टीएमसी समर्थित आइएनटीटीयूसी के भवेश झा (मैनेजर) व रमेश झा (एकाउंटेंट) की अराजकता के कारण अस्पताल की दैनिक आय घट गयी है. उनका आरोप है कि वे अस्पताल के कामकाज में ध्यान नहीं दे रहे थे, वरन अपना व्यक्तिगत काम करने पर ज्यादा ध्यान देते थे.
उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी वजह से दान से मिलनेवाली राशि भी कम हो गयी है तथा सर्विस भी प्रभावित हुई है. उन्होंने कहा कि यदि ये लोग अस्पताल आना छोड़ देते हैं, तो वह फिर से अस्पताल खोलने को तैयार हैं. वह उन दोनों को घर पर रहते हुए वेतन देने के लिए तैयार हैं.
उन्होंने कहा कि अभी तक स्वास्थ्य विभाग या अन्य किसी सरकारी विभाग से कोई बातचीत नहीं हुई है. अस्पताल में कुल 250 बेड, 68 डॉक्टर तथा 1500 कर्मचारी हैं और वर्तमान में लगभग 12 मरीज भर्ती हैं. उन्होंने कहा कि यदि अस्पताल पूरी तरह से बंद हो जाता है, तो इससे कर्मचारियों को काफी क्षति पहुंचेगी. वैसे वह पूरी कोशिश करेंगे कि अस्पताल को अंतत: बंद होने की नौबत नहीं आये.
उधर, अस्पताल के कर्मचारी व यूनियन के नेता भवेश झा व रमेश झा के नेतृत्व में एक रैली निकाली गयी, इसके साथ ही विधाननगर थाने में ज्ञापन दिया गया है. भवेश झा का आरोप है कि कर्मचारियों को दो महीने का वेतन नहीं मिला है. पूजा बोनस के मद में मिलनेवाली राशि भी कम कर दी गयी है. भवेश ने कहा कि हम अस्पताल को सक्रिय रखते हुए अपने आंदोलन को जारी रखेंगे. अस्पताल को बंद नहीं होने देंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement