कोलकाता : संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) बनने के बाद से देश भर में विपक्षी दलों की ओर से लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. वहीं इसके जवाब में भाजपा भी रैली व सभा कर सीएए और प्रस्तावित एनआरसी बिल के समर्थन में लोगों को समझाने के काम में जुट गयी है. इसी क्रम में रविवार को बैरकपुर के भाजपा सांसद अर्जुन सिंह के नेतृत्व में टीटागढ़ में एक विशाल रैली निकाली गयी.
Advertisement
सीएए को लेकर फैलाया जा रहा भ्रम
कोलकाता : संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) बनने के बाद से देश भर में विपक्षी दलों की ओर से लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. वहीं इसके जवाब में भाजपा भी रैली व सभा कर सीएए और प्रस्तावित एनआरसी बिल के समर्थन में लोगों को समझाने के काम में जुट गयी है. इसी क्रम में […]
रैली शुरू होने से पहले सांसद अर्जुन सिंह ने लोगों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि आज देश को सीएए कानून की जरूरत है. यह कानून भारत में रहनेवाले शरणार्थियों को नागरिकता देने के लिए लाया गया है, न कि किसी की नागरिकता छीनने के लिए. तृणमूल कांग्रेस, माकपा और कांग्रेस तीनों ही वोट बैंक की राजनीति के कारण लोगों में भ्रम फैला रही हैं.
यह रैली टीटागढ़ ब्रह्मस्थान से चल कर बैरकपुर स्टेशन तक गयी. रैली में नोआपाड़ा के विधायक सुनील सिंह, बैरकपुर जिला संगठन अध्यक्ष फाल्गुनी पात्रा, टीटागढ़ मंडल अध्यक्ष रमेश राव, भाजपा पार्षद मनीष शुक्ला, विनय लाल, राजेंद्र जेना, रॉबिन भट्टाचार्य समेत सैकड़ों कार्यकर्ता व समर्थक शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement