खड़गपुर : झाड़ग्राम जिला के मानिकपाड़ा बीट हाउस थानांतर्गत बनतिका इलाके से एक अजगर बरामद किया गया. बनतिका इलाका जंगल से सटा है.
ग्रामीणों ने एक अजगर को देखते ही इसकी सूचना वन विभाग के कर्मियों को दी. सूचना मिलते ही वनकर्मी इलाके में पहुंचे और अजगर को पकड़ कर झाड़ग्राम स्थित पार्क ले गये. अजगर को देखने के लिए लोगों की खासी भीड़ उमड़ी. वनकर्मियों का कहना है इलाज के बाद अजगर को फिर से जंगल में छोड़ दिया जायेगा.